आनुवंशिकत: परिवर्तित ऐसी कोशिका, जिसमें कोशिका विभाजन "अनियंत्रित " हो जाने के कारण उसमें असीमित संख्या वृद्धि होती जाती है।
">
Tunicate
ट्यूनिकेट, कंचुकी
ट्यूनिकेटा या यूरोकॉर्डेटा का सामान्य प्राणी। खंडहीन शरीर, कंकाल का अभाव, डिंभक के पृष्ठ क्षेत्र में पृष्ठरज्जु की उपस्थिति, प्रौढ़ में छिद्रिल ग्रसनी या क्लोमकक्ष, इनकी विशेषताएँ हैं।
Turbellaria
टर्बेलेरिया
चपटे कृमियों का एक वर्ग जिसके सभी सदस्य जलीय तथा मुक्तप्लावी होते हैं। पक्ष्माभी अधिचर्म, सरल या विशाखित थैली के रुप में आँत्र का होना और चूषकों का अभाव इनके प्रमुख लक्षण हैं।
Turner's syndrome(gonadal dysgenesis)
टर्नर संलक्षण
ऐसी स्त्री जिसमें एक्स.ओ. गुणसूत्र संरचना होती है (44 अलिंगसूत्र और एक एकल लिंगसूत्र)। ऐसी स्त्रियाँ छोटे कद वाली, छोटी गर्दन वाली होती हैं और उनमें कोई द्वितीयक लैंगिक लक्षण नहीं दिखाई देता।
Tusk
रद
हाथियों तथा कुछ अन्य प्राणियों में दोनों ऊपरी कृंतकों के काफी बढ़ जाने से मुँह के बाहर निकले हुए दो दाँत जो सुरक्षा आदि के काम आते हैं।
Tympanal organ
ध्वनि पटहांग
कर्णपटह नामक पतली क्यूटिकुलीय झिल्ली से निर्मित युगल संरचना जो वातक वायुकोश तथा ध्वनिग्राही संवेदिका से संबद्ध होती है।
Tympanum
कर्णपटह
1. कशेरुकियों में बाह्य कर्ण और आंतरिक कर्ण के बीच की गुहा जिसे मध्य कर्ण कहते हैं। अक्सर इस शब्द का प्रयोग उस अनुनादी झिल्ली के लिए भी किया जाता है जो मध्य कर्ण को बाह्य कर्ण से अलग करती है।
2. कीट के टिबिया, पश्च वक्ष या उदर पर श्रवण-अंग की झिल्ली।
3. टेट्राओनिनी तित्तिरि कुल के कुछ सदस्यों की गर्दन पर स्थित फूलने वाला वायु-कोश।
Tyndall blue
टिंडल नील
कुछ व्याध पतंगों (ड्रेगन फ्लाई) में अधिवर्म कोशिकाओं की कोलॉइडी-आकार की कोशिकोओं द्वारा नीले रंग का बनना।
Type locality
प्ररुप स्थान
वह स्थान जहाँ नाम प्ररुप, चयन-प्ररुप अथवा नवप्ररुप का संग्रह किया गया था।
Type species
प्ररुप जाति
वह जाति जो किसी वंश के लक्षणों का सर्वोत्तम उदाहरण मानी जाए।