logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Zarhopalus
जारोपैलस
एन्सिर्टिडी कुल के सूक्ष्म परजीवी बर्रों का एक वंश जिसके कीट एफ़िडों के शरीर में अंडे देते हैं।

Zona pellucida
पारदर्शी अंडावरण
स्तनियों में अंडाणु के चारों तरफ की रेखित झिल्ली या समांगी कला जो गर्भाशय में गर्भारोपण के पहले ही लुप्त हो जाती है। यह मोटी पारदर्शी परत अंडाणु को परिवेशी कणिकामय कोशिकाओं से पृथक करती है।

Zoogeography
प्राणिभूगोल
पृथ्वी पर विभिन्न प्राणियों के वितरण के अध्ययन से संबंधित प्राणिविज्ञान की शाखा।

Zooid
जीवक
आपस में जुड़े हुए निवही प्राणियों की एक इकाई, जैसे सीलेन्टेरेट प्राणियों में पॉलिप। मूल रुप से समान होते हुए भी पॉलिप मे आकार, व्यवहार या कार्य संबंधी काफी भिन्नता पाई जाती है; जैसे पोषण से संबंधित पॉलिप गैस्टीरोजोइड और जनन से संबंधित पॉलिप गोनोजोइड कहलाते हैं।

Zoological classification
प्राणी वर्गीकरण
प्राणियों को उनके संबंधों (सान्निध्य, समानताओं अथवा दोनों) के आधार पर समूहों में क्रमबद्ध करना।

Zoologist
प्राणिविज्ञानी
वह वैज्ञानिक जो प्राणियों की वृद्धि, पाचन, परिसंचरण, अनुक्रिया, समंजन, जनन तथा व्यवहार, आदि विविध जैविक क्रियाओं या प्रक्रियाओं का अध्ययन करता है।

Zoology
प्राणिविज्ञान
प्राणियों के अध्ययन से संबंधित जीवविज्ञान की शाखा।
(दे. Zoologist)

Zooplankton
प्राणिप्लवक
पानी में सामान्यतः ऊपरी पर या उसके आस-पास बहते-तैरते हुए सूक्ष्म प्राणियों का सामूहिक नाम। इसमें कई प्रोटोजोआ, क्रस्टेशिया, कुछ मोलस्क, कृमि तथा कई प्राणियों के लारवा आते हैं।

Zootermopsis
जुओटर्मोप्सिस
दीमकों का एक वंश (जीनस) जो पश्चिमी कनाडा और संयुक्त राज्य अमरीका के जंगलों में गीली लकड़ी के अंदर रहता है। यह दीमक की पूर्वज (आदिम) जाति है।

Zoraptera
ज़ोरेप्टेरा (अचिरपंखी गण)
सपंखी या अपंखी कीट जिनकी श्रृंगिकाएँ नौ-खंडीय मालाकार होती हैं। अधिकपालीय सीवन अंग्रेजी के अक्षर वाई जैसा। जंभिका प्रसामान्य; अधरोष्ठस्पर्शक त्रिखंडीय; पंख यदि हो तो उन्हे आधार विभंगों द्वारा गिराया जा सकता है; शिराविन्यास लघुकृत।अग्रवक्ष सुपरिवर्धित; गुल्फ द्विखंडीय लूम बहुत छोटे व एकखंडीय; अंडनिक्षेपक नहीं होता। नर जननांग विशिष्टीकृत और कभी-कभी असममितीय; कायांतरण थोड़ा-सा। उदा.-जोरोटाइपस।


logo