डिप्टेरा के कीटों की शुंडिका के दूरस्थ सिरे पर उपस्थित गद्दियों अथवा मुख-पालि की जोड़ी में से एक पर कूटवातक (pseudotracheae) होते हैं जिनके द्वारा भोजन निकलकर मुख-छिद्र में जाता है।
Labial palp
अधरोष्ठ पैल्प
कीट के एक जोड़ी खंडीय संवेदी अंग या अधरोष्ठ पर स्थित संस्पर्शक (feeler)।
Labial papilla
ओष्ठीय पिप्पल
ओष्ठों पर पाई जाने वाली स्पर्श ग्रंथियों के वृत्तक।
Labial
ओष्ठीय
ओष्ठ से संबंधित।
Labium
अधरोष्ठ, लेबियम
1. निचला ओष्ठ या ओष्ठ जैसी संरचना।
2. कीट-शीर्ष का पश्च-मध्य-उपांग जो द्वितीय जंभिकाओं के मिलने से निचला ओष्ठ बनाता है।
3. गैस्ट्रोपॉड कवच के मुख का भीतरी किनारा।
4. मकड़ियों की उरोस्थि से संलग्न एक छोटी प्लेट।
Labrum
कुछ आर्थ्रोपोडों - जैसे, कीटों का अग्र ओष्ठ।
Lac
लाख, लाक्षा
लाख कीट, लैक्किफर लाक्का और संबद्ध जातियों (लैक्कीफेरिडीः होमोप्टेरा) द्वारा स्रावित राल।
Lacerate
दीर्ण
कीट द्वारा पर्णशीर्ष के किनारों पर बनाए गए अनियमित गहरे कटाव।
Lacertilia
लेसटींलिया
सरीसृपों का एक गण, जिसमें छिपकलियां आती हैं। श्रृंगीय अधिचर्मी शल्क, गतिशील पलकें, अवस्कर और युग्मित मैथुनांग इनके प्रमुख लक्षण हैं। उदा. गिरगिट (कैलोटेस), गोह (वैरेनस) और कैमेलियोन।
Lacinia
लैसीनिया
जंभिका की आंतरिक एन्डाइट पालि, जिसमें स्टाइपीज से निकलने वाली एक पेशी और कभी -कभी कपाल -भित्ति से निकलने वाली दूसरी पेशी लगी होती है।