logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Xanthopterin
जैन्थोप्टेरिन
बर्रों के शरीरों और कुछ तितलियों के पंखों में पाया जाने वाला, टेरिडीन से व्युत्पन्न, एक पीला वर्णक।

X-chromosome
एक्स. गुणसूत्र
वह लिंग गुणसूत्र जो समयुग्मकी व्यष्टि में तो दो लेकिन विषमयुग्मकी व्यष्टि में एक पाया जाता है जैसे मानव नर में एक और मादा में दो। वाई. गुणसूत्र की अपेक्षा महत्वपूर्ण जीन इसमें अधिक पाये जाते हैं।

Xenoantibody
परप्रतिरक्षी
किसी जाति में बना कोई प्रतिरक्षी जिसका समजात प्रतिजन दूसरी जाति से व्युत्पन्न होता है।

Xenodiagnosis
पोषी निदान
रोगवाहक द्वारा संचरित रोग के निदान की विधि।

Xenogamy
परनिषेचन
भिन्न व्याष्टियाँ (विशेषतः भिन्न जीन प्ररुपों वाली व्याष्टियाँ) के नर तथा मादा युग्मकों का संलयन।

Xenos(stylops)
जेनोस (स्टाइलोप्स)
स्ट्रेप्सिप्टेरा का एक वंश जिसके डिंभक और पंखहीन मादाएँ बर्रों पर परजीवी होते हैं और स्टाइलेपिजेरान का कारण बनते हैं, उदा. जेनोस- वेस्पेरम। इस वंश के कीटों को आमतौर पर स्टाइलोप्स कहा जाता है।

Xeromorphic insect
शुष्कतानुकूलित कीट
मोटी क्यूटिकल, रोमों के आवरण और इन्हीं के समान संरचनात्मक अभिलक्षणों द्वारा सतही वाष्पन की अत्यधिक हानि से सुरक्षित कीट।

Xiphisternum
पश्चउरोस्थि, जिफ़िस्टर्नम
अधिकांश कशेरुकियों में उरोस्थि का पश्चीय तथा सामान्यतः उपास्थिमय भाग (खंड)। मानव में यह खड्गाकार प्रवर्ध (ensiform process) कहलाता है।


logo