logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Plumes
क्षेत्र कीट गंध पिच्छक
मादा शलभों द्वारा उत्पन्न सेक्स फीरोमीनों के गंधअणु वायु की दिशा में गंध परिधि बनाते हैं जो विस्तृत क्षेत्र में फैल जाती है।उसी जाति के नर शलभ इस गंध-परिधि के सम्पर्फ में आने पर इसकी ओर बढ़ते हैं जिससे कि मादा से संगम कर सकें।

Pachynema(pachytene)
स्थूलसूत्र(स्थूलपट्ट अवस्था)
अर्धसूत्रण की स्थूलपट्ट अवस्था में का मोटे धागे जैसा गुणसूत्र |

Pachytene
पैकीटीन, स्थूलपट्ट
मीयोसिस में पूर्वावस्था की एक अवस्था जिसमें समजात जोड़ों के प्रत्येक गुणसूत्र में प्रत्याकर्षण आरंभ हो जाता है और किएज्मा प्रकट होने लगता है | यह द्विपट्ट अवस्था से पहले और युग्मपट्ट अवस्था के बाद की अवस्था है |

Paedogamy
शावकीयुग्मन, पीडोगैमी
कुछ प्रोटोजोआ प्राणियों में एक तरह के स्वयुग्मन (ऑटोगैमी) की संकल्पना जिसमें एक ही कोशिका के केंद्रक ओर कोशिकाद्रव्य के विभाजन से उत्पन्न युग्मकों का संयुग्मन या पारस्परिक निषेचन होता है |

Paedogenesis
शावकीजनन, पीडोजेनेसिस
लार्वा या पूर्व-वयस्क अवस्था में ही लैंगिक दृष्टि से परिपक्व हो जाने की अवस्था |

Palaeontology
जीवविज्ञान, जीवाशिमकी
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें पुरातन काल के विलुप्त जीवों, उनके अंग या चिह्नों का तथा कालानुसार उनके वितरण का अध्ययन किया जाता है |

Palaeozoic(era)
पुराजीवी महाकल्प, पैलियोजोइक महाकल्प
पृथ्वी के ऐतिहासिक कालक्रम में 51 करोड़ से 18 करोड़ वर्ष पूर्व की अवधि जो प्राग्जीवी (प्रोटीरोजोइक) और मध्यजीवी (मीसोजोइक) महाकल्पों के बीच है | इसे अकशेरुकियों, मछलियों तथा उभयचरों का काल कहते हैं |

Palate
तालु
कशेरुकियों में मुख की ऊपरी सतह या छत जो मुख-गुहा को नासा-गुहा से अलग करती है | स्तनियों में इसके अगले भाग को कठोर तालु और पिछले भाग को कोमल तालु कहते हैं |

Paleoentomology
पुराकीटविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें विलुप्त कीट-जीवाशमों का अध्ययन किया जाता है |

Palp
स्पर्शक
वह संखड (segmented) संवेदी उपांग जो जंभिका पर और बहुत से अकशेरुकियों में अधरोष्ट पर भी स्थित होता है |


logo