कशेरुकियों में अग्रबाहु की भीतरी या अक्षपशचीय (छोटी अंगुलि की ओर स्थित) ह्डडी जो बहिःप्रकोष्ठिका के समांतर चलती है और कई प्राणियों में उससे जुड़ी होती है।
Ultracentrifugation
द्रुतअपकंद्रण
किसी निलंबन अथवा विलयन का एक अक्ष के चारों ओर बहुत तेज चाल (500,00 जी अथवा अधिक) से घूर्णन करना। इस प्रक्रिया में कण जिस चाल से अक्ष की ओर जाते हैं वह कणों के अणुओं की आकृति और आकार पर निर्भर है। इस प्रकार ये कण विभिन्न स्थानों पर पट्टतः व्यवस्थित हो जाते हैं। जैव अणुओं को अलग-अलग करने की यह सर्वाधिक उपयोगी विधि है।
Umbilical cord
नाभि रज्जु
संवहनी रज्जु जो स्तनियों में गर्भस्थ भ्रूण को अपरा (प्लैसेन्टा) से जोड़ती है। इसमें भ्रूण से अपरा तक लाने-ले जाने के लिए रुधिरवाहिकाएँ होती हैं।
Umbilicus
1. नाभि 2. पिच्छछिद्र
1. स्तनियों में उदर के मध्य भाग पर नाभि-रज्जु के जुड़ने के स्थल पर बना गर्त अथवा प्राणियों में ऐसी ही कोई संरचना।
2. पक्षियों में पंख पिच्छ के खोखले स्तंभ के प्रत्येक ओर स्थित छोटा रंध्र।
Uncus
अंकस
शल्कपंखी कीटों की गुदा पर दसवें उदरीय पृष्ठक का प्रवर्ध।
Undulating membrane
तंरगित कला, तरंगित झिल्ली
कुछ पक्ष्माभी प्रोटोजोआ प्राणियों की कोशिका-ग्रसनी में जीव-द्रव्य सहायक होती है, जैसे पैरामीशियम में। कुछ कशाभी प्रोटोजोआ प्राणियों में शरीर और कशाभ के बीच का झिल्ली, जैसे ट्रिपैनोसोम में।
Ungue
खुर
गुल्फिका-पूर्वी नखर।
Unguifer
नखधर
गुल्फ के अंतिम छोर पर स्थित मध्यपृष्ठीय प्रवर्ध जिससे गुल्फिकापूर्वी नखर संधित होते हैं।
Unguis
नखर
कीटों के पाद के पार्श्व नखर जो अंगुलिपादांश से विकसित होते हैं। अनेक संधिपादों में इन्हें गुल्फ-नखर भी कहते हैं।
Unguitractor plate
नखराकुंचक पट्ट
अग्रगुल्फ के आधार पर स्थित अधर कठक, जिस पर अग्र गुल्फ की अवनमनी पेशियाँ या नखर आकुंचक, एक लंबे कंडरामय आंतरवर्ध के रूप में लगे होते हैं।