कुछ स्तनियों में ग्रहणी तथा क्षुद्रांत्र (इलियम) के बीच स्थित छोटी आंत का भाग। इस प्रमुख अवशोषण-क्षेत्र का व्यास अपेक्षाकृत बड़ा होता है और इसके अंकुर (विलस) भी बड़े होते हैं।
Jet agitator
जेट विलोड़क
दाब से प्रवाहित होने वाले पानी के कारण टैंक के मिश्रण में निलंबन को नीचे बैठने से रोकने वाली युक्ति।
Johnston's organ
जौन्स्टन अंग
श्रृंगिका में उपस्थित अत्यधिक विशिष्टीकृत ध्वनिग्राही अंग। यह अधिकतर पंखयुक्त कीटों के दूसरे श्रृंगिक खंड में स्थित होता है और इसमें अरीय रुप में स्थित अनेक संवेदिकाएँ (sensillae) होती हैं।
Jugal (bone)
जुगल, गंडिका
कशेरुकियों में करोटि की युग्मित वेष्टनास्थि, जो नेत्रकोटर के अग्र किनारे पर स्थित होती है।
Juglone
जुगलोन
क्विनोन से मिलता-जुलता एक भूरे लाल रंग का क्रिस्टलीय पदार्थ (C10H4O2), जो अखरोट से प्राप्त किया जाता है। यह कैरोमोन की तरह कार्य करता है। यह पदार्थ पौधों को कीटों के प्रति प्रतिरोधी बना देता है।
Junior homonym
कनिष्ठ समनाम
एक ही अथवा भिन्न वर्गकों (टेक्सॉनों) के लिए दो या अधिक सर्वसम नामों की वर्तमान संकल्पना।
Junior synonym
कनिष्ठ सहनाम
एक ही वर्गक के लिए दो या अधिक उपलब्ध समानार्थक शब्दों की वर्तमान संकल्पना।
Jurassic period
जुरेसिक कल्प
पृथ्वी के ऐतिहासिक कालक्रम में मेसोज़ोइक महाकल्प का एक खंड, जिसमें ट्राइएसिक और क्रिटेशस के बीच 15 करोड़ वर्ष से लेकर साढ़े बारह करोड़ वर्ष पूर्व तक का समय आता है। इसे महान सरीसृपों का युग कहते हैं।
Juvenile hormone
किशोर हॉर्मोन
कीटों में कॉर्पोरा एलाटा (corpora allata) द्वारा उत्पादित तीन प्रमुख कीट-परिवर्धन हॉर्मोनो में एक, जो निर्मोक (moult) के प्ररुप को निर्धारित करता है।
Juvenile resistance
किशोर प्रतिरोध
पादपों की नवोद्भिद्र अवस्था में अभिव्यक्त ऊर्ध्वाधरी प्रतिरोध, जिसे नवोद्भिद्-प्रतिरोध भी कहते हैं।