logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Juvenile
किशोर
1. ऐसी अवस्था जिसमें युवा प्राणी आकार तथा जननक्षमता को छोड़ कर शेष लक्षणों में अपने वयस्क की तरह होता है।
2. ऐसी अवस्था से संबंधित प्राणी, पक्षति (plumage), हार्मोन आदि।

Juvenoid
किशोराभ
पादप या प्राणियों से उत्पन्न कोई ऐसा प्राकृतिक या संश्लिष्ट रसायन, जो वास्ताविक किशोराभ हॉर्मोन के समान जैविक सक्रियता प्रदर्शित करता हो।

Juxtaglomerular cells
गुच्छासन्न कोशिका
वृक्क में केशिका-गुच्छ की धमनिकाओं के चारों तरफ की कोशिकाएँ।


logo