logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Habitat
आवास
जीवों के रहने का प्राकृतिक स्थान या पर्यावरण।

Haem
हीम
हीमोग्लोबिन अणु का प्रोटीन रहित भाग।

Haemal
हीमल
1. रुधिर या वाहिका का अथवा उससे संबंधित।
2. मेरु-रज्जु के जिस तरफ हृदय स्थित हो उसी तरफ स्थित किसी संरचना के लिए प्रयुक्त।

Haemochorial placenta
रुधिर-जरायु अपरा
मानव सहित कुछ स्तनियों में पाया जाने वाली अपरा, जिसमें मातृरुधिर कोशिकाओं की दीवारें गल जाती है ओर जिसके फलस्वरूप भ्रूण की रुधिर- वाहिकाएं मातृ-रुधिर के सीधे संपर्क में आ जाती हैं।

Haemocoel
रक्त-गुहा
1. मध्य जनन-स्तर तथा अन्य जनन-स्थरों के बीच भ्रूण की रुधिर गुहिका या गुहिकाएं।
2. रक्त से भरी कीटों की शरीर गुहिका (रुधिर लसीका) जिसके अंदर अभ्यंतर अंग होते हैं।

Haemocyanin
हीमोसायनिन
नीले या नीले-हरे रंग का श्वसन वर्णक जिसमें लोहे के स्थान पर तांबा होता है। इस प्रकार का वर्णक कुछ आर्थ्रोपॉड तथा मोलस्क प्राणियों के रुधिर में पाया जाता है।

Haemoglobin
हीमोग्लेबिन
कशेरुकियों की लाल रुधिर कोशिकाओं में पाए जाने वाला श्वसन वर्णक, जिसमें ग्लोबिन नामक एक जटिल प्रोटीन के साथ हीम नामक एक लोहयुक्त पदार्थ रहता है। कुछ अन्य प्राणियों- जैसे केंचुए के रक्त तथा कुछ सूत्रकृमियों की पेशियों में भी ये वर्णक पाए जाते हैं।

Haemogram
हीमोग्राम, रुधिरालेख
समय विशेष पर कीट के रुथिराणुओं की पूर्ण संख्या की गणना और विभिन्न प्रकार के रुधिराणुओं का आकलन।

Haemolymph
हीमोलिम्फ, रुधिर-लसीका
रक्त गुहा में भरा, कीटों के रक्त का तरल भाग, जो रुधिर और लसीका दोनों का कार्य करता है। इसमें आंतरिक अंगक परिव्याप्त रहते हैं।

Haemolysis
रुधिरलयन
लाल रुधिर कणिकाओं का टूटना या इन कणिकाओं की बाहरी झिल्ली के टूटने से हीमोग्लोबिन का निकल जाना।


logo