logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hepatic caeca
यकृतीय अंधनाल
भ्रूणीय आहार नाल के अग्र सिरे पर स्थित आद्यांगिक अंधनाल, जिससे बाद में यकृत्त परिवर्धित होता है।

Hepatic portal system
यकृत् निवाहिका तंत्र
रुधिर में घुले हुए भोजन पदार्थ को आंत्र की कोशिकाओं से यकृत् मे ले जाने वाली शिराओ का तंत्र। तात्कालिक आवश्यकता के बाद पचे हुए भोजन का बचा हुआ अंश इस तंत्र द्वारा यकृत् में सीधे पहुंचकर जमा होता रहता है।

Herbivore
शाकभक्षी, शाकाहारी
पौधे तथा घास-पात खाने वाला प्राणी; जैसे टिड्डी, गाय, बकरी हाथी आदि।

Heredity
आनुवंशिकता
आनुवंशिक तौर पर लक्षणों का जनकों से संतति में पहुंचना।

Hermaphrodite
उभयलिंगी
जीव जिसमें नर तथा मादा दोनों प्रकार के जननांग एक ही व्यष्टि में पाये जाते हों। जैसे केंचुआ, फीता-कृमि, आदि।

Hermaphroiditism
उभयलिंगता
वह स्थिति, जिसमें एक ही व्यष्टि में नर और मादा युग्मक उत्पन्न होते हैं। उदा. रैब्डाइटिस।

Herpetile
उभयसृप
उभयचरों और सरीसृपों का सामूहिक नाम।

Herpetology
हरपेटोलॉजी, उभयसृपविज्ञान
प्राणिविज्ञान की वह शाखा, जिसमें सरीसृपों तथा उभयचरों की संरचना, स्वभाव और वर्गीकरण आदि का अध्ययन होता है।

Heterocercal
विषमपालि
ऐसे पुच्छ या पुच्छ पख के लिए प्रयुक्त, जिसकी ऊपरी या पृष्ठ पालि निचली अधर पालि से बड़ी होती है। शार्क इसका सामान्य उदाहरण है।

Heterochromatin
हेटेरोक्रोमैटिन
अत्यधिक संघनित क्रोमैटिन जसके कारण वह अन्य क्रोमैटिनों की तुलना में भिन्न प्रकार से अभिरंजित होता है। तु. euchromatin


logo