logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hypostoma(hypostome)
अधोरंध्र, हाइपोस्टोम
1. कीटों के मुख के ऊपर चेहरे का निचला अग्र भाग
2. क्रस्टेशिया प्राणियों में मुख रंध्र के पश्च किनारे को बनाने वाला वलन।
3. मुख के नीचे या ठीक पीछे स्थित कोई संरचना, जैसे, हाइड्रा का मुख-शंकु।

Hypothalamus
हाइपोथैलेमस, अधश्चेतक
कशेरुकियों के मस्तिष्क में डाएन्सेफलन का निचला भाग, जो चेतक (थैलेमस) के नीचे रहता है और तृतीय निलय का आधार बनाता है।

Hypotonic
अल्पपरासारी
जिसकी देह-द्रव्य की सांद्रता परिवेशी माध्यम से कम हो।


logo