logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hypha
तंतु
धागे-जैसे रज्जुक या तंतु, जो कवकजाल की एक संरचनात्मक इकाई बनाते हैं।

Hypodermal glands
अधश्चर्म-ग्रंथि
अधश्चर्म या अधश्चर्मी रज्जु से संबद्ध ग्रंथियाँ।

Hypodermis
अधश्चर्म
उपत्वचा (क्यूटिकल) के नीचे एक पतली संकोशिकीय परत।

Hypoglossal nerve
अधोजिह्वा तंत्रिका
सरीसृपों, पक्षियों तथा स्तनियों में बारहवीं तथा अंतिम युग्मित कपाल-तंत्रिका, जो जीभ की पेशियों तथा हायड उपकरण को चेतना प्रदान करती है।

Hypognathous
अधरहनु
1. ऊपरी जबड़े की अपेक्षा निचले जबड़े का कुछ अधिक लंबा।
2. कुछ कीटों में अधर तल की ओर उन्मुख होना (मुखांग)।

Hypomere
अधोखंड
शिश्नाधार का अधर प्रवर्ध।

Hypopharynx
अधोग्रसनी
शिर के चर्वक क्षेत्र के अंतर्गत अधर भित्ति की मध्य-मुखपश्चीय पालि, जो अधरोष्ठ के आगे की ओर होती है। मच्छर आदि रक्तचूषी कीटों में यह संरचना काफी लंबी और शुंड का एक भाग होती है जिसमें होकर लार बहती है।

Hypophysis
हाइपोफिसिस, पीयूषिका
कशेरुकियों में मस्तिष्क के अधर तल और मुख के ऊपर सतह के बीच स्थित वाहिनीहीन ग्रंथि, जिसे पीयूष काय (पिट्यूटरी बॉडी) भी कहते हैं।

Hypoplasia
अल्प वृद्धि
कोशिका विभाजन की कमी के कारण ऊतकों की वृद्धि में कमी।

Hypostoma
अधोरंध्र
सामान्यतया चिबुक के पश्च भाग में उपकपाल के सीमांत का भाग, जो कभी-कभी अधोरंध्र पट्टीका के रुप में मध्य की ओर या सिर की अधर भित्ति में अधोरंध्र सेतु के रुप में विस्तारित होता है।


logo