logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hyoid
कंठिका, हाइऑइड 1. जिह्वा के आधार पर स्थित तथा भ्रूण की कंठिका-चाप से परिवर्धित अस्थि या अस्थि श्रृंखला के लिए प्रयुक्त। 2.कुछ कीटों मे ग्रसनी को बाहर से चारों तरफ घेरने वाला कठक(स्क्रलेराइट)

Hypandrium
पुमधर मादा कीटों मे पाई जाने वाली आठवीं उरोस्थि (sternum)।यदि आठवीं उरोस्थि छोटी या न हो तो सातवीं उरोस्थि को ही पुमधर कहा जाता है।नरों मे प्राय: नौवीं उदरीय उरोस्थि,जो जनन कक्ष तक बढ़ी होती है ।

Hyper metamorphosis
अतिकायांतरण
एक ऐसी दशा, जिसमें कीट अपने परिवर्धन के दौरान दो या अधिक स्पष्टतः भिन्न डिंभक इन्स्टारों से होकर गुजरता है। इस परिघटना के समय डिंभकीय जीवन में नियमित रुप से विशेष परिवर्तन देखे जाते हैं।

Hyperchromic effect
अतिवर्णकीय प्रभाव
विरज्जुकित डी.एन.ए. द्वारा पराबैंगनी विकिरणों का अधिक मात्रा में शोषण। ऐसा विलयन में विकृतीकृत न्यूक्लीक अम्ल के क्षारक युग्मों के बीच हाइड्रोजन आबंध न होने के कारण होता है। डी.एन.ए. के एकल रज्जुकों का प्रकाशिक घनत्व अधिर होने से उनकी अपारदर्शिता बढ़ जाती है।

Hyperparasite
परात्परजीवी
किसी दूसरे परजीवी के शरीर पर बाहर या शरीर के अंदर रहने वाला परजीवी।

Hypersensitivity
अतिसंवेदनशीलता
रोगजनकों के प्रति पादप ऊतकों की चरम संवेदनशीलता।

Hypersenstive resistance
अतिसंवेदी प्रतिरोध
आक्रमण कारक की द्रुत अनुक्रिया से ग्रस्त ऊतक की असामयिक मृत्यु (ऊतक क्षय), जिसमें कारक निष्क्रिय तथा स्थानबद्ध हो जाता है।

Hyperthyroidism
अवटुअतिक्रियता
अवटु ग्रंथि का अधिक सक्रिय हो जाना या सक्रियता से उत्पन्न असामान्य अवस्था, जिसमें उपापचय दर में वृद्धि, उच्च रक्त चाप आदि लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं।

Hypertonic
अतिपरासारी
ऐसा विलेय जिसकी सांद्रता प्राणि-देह-द्रव्य या परिवेशी माध्यम की सांद्रता से अधिक हो।

Hypertrophy
अतिवृद्धि
किसी अंग या ऊतक के आकार में असाधारण वृद्धि।


logo