logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hybrid dna
संकर डी.एन.ए.
डी.एन.ए. अणु संकर जिसके एक रज्जुक के स्थान पर एक आर.एन.ए. रज्जुक आ जाता है।

Hybrid sterility
संकर बंध्यता
संकरण द्वारा प्रेरित बंध्यता जिसके कारण संकर,जीवनक्षम-संतान उत्पन्न नहीं करते। संकर-बंध्यता का आधार जीनी, गुणसूत्री अथवा कोशिकाद्रव्यी हो सकता है ।

Hybrid vigour
संकर ओज
संकर का अपने जनकों से श्रेष्ठ होना।

Hybrid
संकर
आनुवंशिक असमान-जीव प्ररुपों के संकरण से प्राप्त उत्पाद।

Hybridization
संकरण
दो असमान जनकों के संकर बनाने या होने की प्रक्रिया।

Hydra
हाइड्रा
सीलेन्टेरेटा संघ और हाइड्रोज़ोआ वर्ग के अलवणजलीय प्राणी, जो लकड़ियों, पत्थरों, पत्तियों आदि पर चिपके रहते हैं। इनके शरीर में एक गुहा होती है जो स्पर्शिकाओं से घिरे मुँह द्वारा ऊपर की ओर खुलती है।

Hydrolysis
जल-अपघटन
वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें जल अन्य पदार्थ से क्रिया करके दो या दो से अधिक नए पदार्थ बनाता है। इसमें जल के अणु के आयनीकरण से क्रियाधार पदार्थ टूटता है।

Hydrozoa
हाइड्रोज़ोआ
ऐसे सीलेन्टेरेट प्राणियों का वर्ग, जिनमें अलैंगिक पीढ़ी अचल पॉलिप के रुप में और लैंगिक पीढ़ी मुक्तप्लावी मेड्यूसा के रुप में पाई जाती है। किंतु हाइड्रा जैसे कुछेक प्राणियों में मेड्यूसा अवस्था नहीं पाई जाती है और पॉलिप अवस्था में ही जनद(गोनड) बनते हैं। सरल जठरांत्र (सीलेन्टेरोन), बाह्यचर्मीय जनद और प्रायः निवही व्यवस्था इनके अन्य लक्षण हैं।

Hymenoptera
हाइमेनोप्टेरा इस गण के कीटों मे दो जोड़ी झिल्लीमय पंख, शिराविन्यास प्राय: लघुकृत; अग्र-पंखो की अपेक्षा पश्चपंख छोटे ओर अकुंशिकाओ (hooklets) द्वारा अग्रपंखो से अंत:बंद्ध (interlocked) होते है। मुखांग मुख्यत: आदंश और कभी-कभी लेहन (lapping) और चूषण के लिए भी अनुकूलित; उदर सामान्यत: आधारी रूप से संकीर्णीत (constricted) और इसका पहला खंड पश्चवक्ष से संयुक्त होता है। अंडनिरपेक्ष हमेशा होता है और क्रकचन (sawing), वेधन या दंशन(stinging) के लिये प्रयुक्त होता है; डिंभक आमतौर पर अपादी और लगभग सुपरिवर्धित सिर वाला; कोशित अबद्ध और समान्यतया कोया भी होता है । उदा. चींटी, मक्षिका,बर्र आदि ।

Hyoid apparatus
कंठिका उपकरण अधिकांश कशेरुकियो मे जीभ ओर उससे संबंधित पेशियो को सहारा देने वाली अस्थि या उपास्थि जो भ्रूण के दूसरे या तीसरे अंतरंग चाप से परिवर्धित होती है ।


logo