logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Heterodactylous
विषमांगुलिक
पक्षियों में ऐसे पैर या पाद के लिए प्रयुक्त, जिसकी पहली दो अंगुलियां पीछे की और तीसरी तथा चौथी आगे की ओर रहती हैं।

Heterodont dentition
विषमदंती दंतविन्यास
एक ही प्राणी में विभिन्न प्रकार के दांतों का होना; जैसे स्तनियों में कृंतक, रदनक, प्रचवर्णक और चर्वणक। विप. Homodont dentition समदंती दंतविन्यास।

Heterogenous population
विषमांग समष्टि, विषमांगी समष्टि
विविध लक्षणों वाली जीव समष्टि।

Heterokaryon
विषम केंद्रक
दो या अधिक कोशिकाओं के संचलन से उत्पन्न दो प्रकार के केंद्रकों से युक्त कोशिका।

Heteroploidy
विषमगुणिता
गुणसूत्रों की अभिलाक्षणिक द्विगुणित संख्या से भिन्न संख्या का पाया जाना।

Heterosis
हेटेरोसिस
वह स्थिति जिसमें संकर किसी लक्षण या लक्षणों की दृष्टि से जनकों के परिसर से बाहर हो।

Heterotroph
विषमपोषी
ऐसे जीव, जो अकार्बनिक पदार्थों से अपना भोजन नहीं बना सकते और स्वपोषी जीवों या कार्बनिक पदार्थों से पोषण प्राप्त करते हैं।

Heterotrophic
विषमपोषी
ऐसे जीव जो अपने भोजन के लिए स्वतः कार्बनिक पदार्थों के संश्लेषण करने में असमर्थ होते हैं।

Heterotrophism
विषमपोषण
पोषण का एक प्रकार, जिसमें जीवधारी भोजन के लिए अन्य जीवों (मृत या जीवित) पर आश्रित होता है ।

Heterozygote
विषमयुग्मज
समजात गुणसूत्र जोड़ों में समान विस्थल पर एक ही जीन के भिन्न विकल्पियों (aleles) वाला जीव। ऐसे जीव से इन के संदर्भ में दो पृथक् प्रकार के युग्मक उत्पन्न होते हैं। तु. homozygote समयुग्मज।


logo