logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Honey dew
मधु-बिंदु
होमोप्टेरा गण के कुछ कीटों-जैसे एफिड, शल्क कीट, श्वेत मक्खी आदि द्वारा उत्सर्जित किया जाने वाला मीठा स्राव, जो चींटियों को आकर्षित करता है और "काली फफूंदी " के पैदा होने को बढ़ावा देता है, जिससे पौधे के भाग काली परत से ढक जाते हैं तथा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में रुकावट आती है।
">

Honey guide
मधु-निर्देशक, मधु पथदर्शक
कुछ विशेष पुष्पों की पंखुड़ियों पर बिंदियां या रेखाएं, जो आंगतुक कीट (कीटों) को इन पुष्पों के मकरंद कोषों की ओर निर्देशित करती हैं।

Honey
मधु, शहद
मधु-मक्खियों द्वारा विभिन्न प्राकृतिक स्रोत्रों, जैसे - विभिन्न फूलों का मकरंद, नेक्ट्रिन के स्राव, मधु बिंदु आदि से परिष्कृत किया जाने वाला मीठा श्यान (viscous) तरल।

Hoof
खुर, शफ
ऐसा श्रृंगी आवरण जो खुरदार स्तनियों की अंगुलियों के सिरों को ढके रखता है। यह संरचना नख या नखर के समरुप होती है और घोड़े, बकरी, गैंडा, जिराफ आदि में पाई जाती है।

Hook
अंकुश
नुकीले, मुड़े हुए उपांग, जिनकी सहायता से प्राणी किसी वस्तु से लटक या चिपक सकता है;
जैसे फीताकृमियों की मूर्धा (स्कोलेक्स) में।

Hookworm
अंकुश कृमि, हुकवर्म
गोलकृमियों के अंकाइलोस्टोमैटिडी कुल का परजीवी। परपोषी की आंत्र से चिपकने के लिए मुखीय अंकुश इनका विशिष्ट लक्षण हैं। ये मानव तथा अन्य प्राणियों में रोग फैलाते हैं।

Hoolock
हुलुक, हूकू
असम तथा ऊपरी बर्मा में पाए जाने वाले छोटे आकार के; विशेषतः हाइलोबेटीज वंश के, गिब्बन का सामान्य नाम। भारत में पाया जाने वाला यही एकमात्र मानवाभ कपि (anthropoid ape) है।

Hopper band
फुदका पट्टिका
टिड्डियों में यूथी फुदकों का ऐसा समुच्चय, जो संगठित रुप में कुछ करता है।

Hormone receptor
हॉर्मोनग्राही
कोशिका की सतह पर पाए जाने वाला विशिष्ट हॉर्मोन-बंधकारी स्थल।

Hormone
हॉर्मोन
अंतःस्रावी ग्रंथियों द्वारा स्रावित ऐसा रासायनिक संदेशप्रेषक (मुख्यतः प्रोटीन अथवा स्टीरॉयड) जो सीधे रक्त प्रवाह में मिलकर शरीर के विशिष्ट भाग पर विशिष्ट प्रभाव डालता है।


logo