logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Histopathology
ऊतक रोगविज्ञान
परपोषी में रोगजनक/परजीवी द्वारा होने वाले कोशिकीय परिवर्तनों का अध्ययन।

Holoblastic cleavage
पूर्णभंजी विदलन
विदलन का वह प्रकार, जिसमें संपूर्ण अंडा विभाजित हो जाता है (पूर्ण विदलन)।

Holocrine secretion
पूर्णस्रावी स्राव
स्रवण का ऐसा प्रकार, जिसमें एपिथिलियमी कोशिकाएँ एन्जाइमों का स्रवण करने के प्रक्रम में विघटित हो जाती हैं और अपनी अंतर्वस्तुओं को आंत्र की अवकाशिका (lumen) में उंड़ेल देती हैं।

Holophytic nutrition
पादपसम पोषण, पूर्णापादपी पोषण
पौधों की तरह कुछ प्राणियों में प्रकाश-संश्लेषण द्वारा भोजन बनाने की विधि अर्थात् सूर्य के प्रकाश में पर्णहरित (क्लोरोफिल) द्वारा अकार्बनिक पदार्थों से कार्बनिक यौगिकों का संश्लेषण। उदा. यूग्लीना।

Holotype
होलोटाइप, नामप्ररुप, मूलप्ररुप
लेखक द्वारा मूल विवरण के प्रकाशन के समय नामपद्धति प्ररुप के तौर पर उपयोग किया जाने या बताया जाने वाला अनन्य नमूना।

Holozoic nutrition
प्राणिसम पोषण, पूर्णजांतविक पोषण
प्राणियों में भोजन प्राप्त करने की सामान्य विधि, जिसमें जीवों अथवा ठोस और जटिल कार्बनिक पदार्थों का ग्रहण किया जाता है। कुद पादपों में भी यह विधि पाई जाती है; जैसे घटपर्णी (pitcher plant)।

Homeostasis
समस्थापन
किसी तंत्र का गतिक संतुलन बनाए रखने और विक्षोम होने पर अपनी नियामक क्रियाविधि द्वारा साम्यावस्था बनाए रखने की प्रकृति। यह तंत्र संदर्भ के अनुसार व्यष्टि, समष्टि अथवा प्रक्रम हो सकता है।

Homo
होमो
प्राइमेट गण का एक वंश, जिसमें मानव की एक मात्र जीवित जाति होमो सेपिएन्स और कई विलुप्त जातियां आती है । भ्रू - कटक का न होना, सुविकसित ठोढ़ी का पाया जाना, प्रत्येक जबड़े में दांतों की चापाकार व्यवस्था, हाथ पैर का एक जैसा न होना, पैर की अंगुलियों का अपेक्षाकृत छोटा होना, सीधे खड़े होकर चलना, अतिविकसित मस्तिष्क और सार्थक वाणी (articulated speech) इसके विशिष्ट लक्षण हैं।

Homocercal
समपालि
मछिलयों में ऐसे पख (वाज) या पुच्छ के लिए प्रयुक्त जिसमें पृष्ठ पालि और अधर पालि लगभग बराबर होती है।आजकल की अधिकांश अस्थि-मीनों में इस प्रकार की दुम (पुच्छ) पाई जाती है।

Homodont dentition
समदंती दंतविन्यास
किसी प्राणी में एक ही प्रकार के दांतों का पाया जाना; जैसे मेंढ़क में। विप. Heterodont dentition असमदंती दंतविन्यास।


logo