logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Helminthology
कृमिविज्ञान
प्राणिविज्ञान की वह शाखा, जिसमें कृमियों, विशेषतया परजीवी कृमियों, का अध्ययन होता है।

Helper lymphocyte (th lymphocyte)
सहायक टी. लसीकाणु (टी.एच. लसीकाणु)
थाइमस से व्युत्पन्न लसीकाणु जो बी. कोशिका लसीकाणु द्वारा उत्पादित प्रतिरक्षी के लिए आवश्यक होता है और साथ ही कोशिका माध्यित प्रतिरक्षा के सामान्य रुप से विकसित होने के लिए आवश्यक है।

Helper t.cell
सहायक टी.कोशिका
एक प्रकार का टी. लसीकाणु जो दूसरे टी. लसीकाणुओं, बी. लसीकाणुओं और महाभक्षकाणुओं की सहायता करता है जिससे इन कोशिकाओं की सामान्य क्रियाएं बढ़ जाती हैं।

Hemagglutination
रुधिर समूहन
ऐन्टीबॉडी या विषाणु द्वारा लाल रुधिर कोशिकाओं का पिंड-सा बन जाना।

Hematophagous insect
रुधिरभक्षी कीट
रक्त पर अशन करने वाले कीट।

Hemichordata(hemichorda)
हेमीकॉर्डा (हेमाकॉडेटा)
कॉर्डेटा का एक उपसंघ जिसमें कृमिरुपी समुद्री आदि प्राणी आते हैं। इनमें कशेरुकियों के कुछ लक्षण पाए जाते हैं; जैसे गिलछिद्र और शरीर के केवल अग्र भाग में पृष्ठरज्जु जैसी संरचना। उदा. बैलेनोग्लॉसस।

Hemimetabolan
अल्परुपांतरी
सरल कायांतरण वाले बाह्य पंखी। यह कायांतरण प्रत्यक्ष अथवा अपूर्ण कहा जाता है।

Hemiptera
हेमिप्टेरा
पौधों तथा प्राणियों पर परजीवी अथवा नाशक कीटों का एक बड़ा गण (आर्डर) जिसमें मत्कुण, साइकेडा, एफिड आदि आते हैं।वेधनचूषण मुखांग तथा प्रायः दो जोड़ी पंख जिनमें अगला पिछले की अपेक्षा मजबूत होता है इनके विशिष्ट लक्षण हैं।

Hemocyte
रुधिराणु
कीट की रक्त-कोशिकाएं।

Hemocytopoietic organ
रुधिराणु उत्पादक अंग
वे अंग, जो रक्त कोशिकाएं बनाते हैं।


logo