नवें खंड के परिशिश्न (periphallic) प्रवर्ध, जिनमें प्रत्येक की अपनी-अपनी पेशियां रहती हैं। ये संभवतः जनन कंटिकाओं से निकलती हैं और सामान्यतः इनका कार्य आलिंगन होता है। शल्क पंखी गण (लेपिडोप्टेरा) में इन्हें हार्पीज कहा जाता है।
Hatching membrane
स्फुटन झिल्ली
स्फुटन के समय शिशु कीट को लपेटे रहने वाली झिल्ली; स्फुटन के दौरान या ठीक उसके बाद भ्रूणीय निर्मोकी क्यूटिकुला।
Hatching
अंडजोत्पत्ति, विनिनर्गमन, स्फुटन
अंडे से डिंभक का बाहर निकलना।
Haversian canal
हैवर्स-नलिका
हड्डीयों के अंदर की छोटी-छोटी नलिकाएं, जिनमें तंत्रिकाएं, लसीका-अवकाश और रुधिर कोशिकाएं रहती हैं।
Hazardous
संकटजनक
खतरनाक, आपत्तिजनक (पीड़कनाशी) जो लेबल पर लिखे निर्देशनों के अनुसार इस्तेमाल न किए जाने पर क्षतिकारक या घातक हो सकते हैं।
Head
शीर्ष
प्राणियों में अग्र सिरे पर स्थित सबसे प्रमुख भाग, जिसमें मस्तिष्क, मुख तथा प्रमुख ज्ञानेंद्रियां स्थित होती हैं।
Heart
हृदय
प्राणियों के शरीर में तरल या रुधिर का परिसंचरण करने वाला अंग।
Heat inactivation
ताप निष्क्रियण
ऊष्मा के प्रभाव से जैविक सक्रियता का विनाश। उदाहरणतः प्रतिरक्षाविज्ञान में सक्रियता का विनाश सीरम को 56⁰ से. पर 20 मिनट तक गर्म करने से होता है।
Heat shock proteins
ताप प्रघात प्रोटीन
प्रोटीन जो तापीय विकृतन से एन्जाइमों की रक्षा करके कोशिका को ताप प्रतिबल से बचाते हैं। ताप प्रघात से सक्रिय होने पर ये जीन पॉलिपेप्टइडों का संश्लेषण आरंभ कर देते हैं।
Heavy water
भारी जल
जल जो हाइड्रोजन के समस्थानिक (ड्यूटेरियम) और ऑक्सीजन के संयोग से बनता है।