logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Haemophilia
हीमोफिलिया
एक्स-सहलग्न अप्रभावी विकार जिसके कारण रक्त के थक्के बनने की क्षमता कम हो जाती है। मादाएं सामान्यतया इस विकार की वाहक होती हैं। लेकिन यदि अर्धयुग्मजी हीमोफिलिया ग्रस्त नर और विषमयुग्मजी वाहक मादा के बीच संगम होता है तो हीमोफिलियाग्रस्त मादाओं का जन्म हो सकता है।

Haemostasis
हीमोस्टैसिस, रुधिरस्तंभन
रुधिर-लसीका, की हानि का संदमन।

Hair pin loop
हेयरपिन पाश
आर.एन.ए. अथवा डी.एन.ए. के एकल रज्जुक में आसन्न (विलोमित) अनुक्रमों के बीच क्षारक युग्मन से बनने वाला द्विक-कुंडलिनी प्रदेश।

Hair
बाल, रोम
प्राणियों में अधिचर्म से उत्पन्न होने वाली धागे संरचनाएं, जो स्तनियों का विशिष्ट लक्षण हैं।

Hallux
पादांगुष्ठ
स्थलीय कशेरुकियों में पश्च पाद अधवा टांग की पहली अंगुलि।

Halteres(balancers)
संतोलक
डिप्टेरा-गण के कीटों यानी मच्छर, घरेलू मक्खी आदि में पश्च पंखों के रुपांतरण से बनी मुद्गराकार संरचनाएं। उड़ते समय कीटों के शरीर का संतुलन बनाए रखना इनका मुख्य कार्य है।

Haplodont
हैप्लोडॉन्ट, सरलदंती
सरल नोकीले दांतों या ऐसे दोंतों के लिए प्रयुक्त, जिनके चर्वणक में शिखर(क्राउन) होते हैं।

Haploid number
अगुणित संख्या
जीवों की कायिक कोशिकाओं में पाए जाने वाले कुल गुणसूत्रों की आधी संख्या, जो प्रायः युग्मकों में पाई जाती है।

Haploid
अगुणित
जिसमें गुणसूत्रों की संख्या का कायिक कोशिकाओं के गुणसूत्रों की संख्या से आधी हो जैसे जनन कोशिकाएं।

Hapten
हेप्टेन
एक छोटा अणु जो प्रोटीन के साथ संयुग्मित किए जाने पर प्रतिजन (एन्टीजन) के रुप में कार्य करता है।


logo