logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Triploidy
त्रिगुणिता
गुणसूत्रों की अगुणित संख्या का तिगुनी संख्या में मौजूद होना।

Trisomy
त्रिसूत्रता
गुणसूत्र में साधारम जोड़े के स्थान पर तीन गुणसूत्रों के होने की अवस्था; जैसे-21 वें गुणसूत्र अथवा डाउन संलक्षण में।

Tritrophic interaction
त्रिपोषी पारस्परिक क्रिया
शाकभक्षी और उनके परपोषी पादपों तथा शाकभक्षी और उनके प्राकृतिक शत्रुओं के बीच होने वाली पारस्परिक क्रियाएँ। यह विभिन्न सूचना स्रोतों से उत्पन्न अनुक्रियाओं का एक अनुक्रम है जो घूमते प्राणी को उसके विभवीय शिकार के अधिकाधिक निकट लाता है। इसमें रासायनिक सूचना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पादपीय विशेषकर लंबी दूरी पर जब कि शाकभक्षी से व्युत्पन्न रसायनों का महत्व शिकार से दूरी कम होने के साथ-साथ बढ़ता है।

Trochanter
ट्रोकैंटर, शिखरक
कीटपाद का प्राय: दूसरा खंड जो दो संधिकठकों के जुड़ने से बना होता है। कुछ परिस्थितियों, (जैसे ओडोनेटा गण) में घटकीय खंडों के बीच विभाजन स्पष्ट दिखाई देते हैं।

Trochantin
संधिकठक
आदिम कक्षांग-पार्श्वकांश के अग्रभाग से निकला हुआ वक्षीय पार्श्वक का अग्रकक्षांग कठक जो सामान्यत: कक्षांग के आगे की कोर से अधरतल द्वारा जुड़ा होता है और पाद की पृष्ठक वर्धक पेशी को जुड़ने का आधार प्रदान करता है।

Trophocyte
पोषकाणु
अंडाशय या वृषण की पोषक या धात्री कोशिकाएँ।

Trophozoite
पोषणु
बीजाणु उत्पन्न करने वाले परजीवी प्रटोजोआ प्राणियों में वर्धनशील या अशन अवस्था।

Tropism
अनुवर्तन
किसी उद्दीपन के प्रति प्राणी या अंग की अनुक्रिया के फलस्वरुप होने वाला दिशा परिवर्तन, वक्रण या अभिविन्यास।

True breeding/breeding true
तद्ररुप प्रजनन
जनकों (माता-पिता) के समान लक्षणप्ररुप (फीनोटाइप) वाली संतति का उत्पन्न होना।

Trunk
धड़, प्रकांड
किसी संधिपाद (ऑर्थोपाडा) के शरीर खंडों का संपूर्ण क्रम जिसमें शीर्ष, वक्षीय और उदरीय खंड शामिल हैं।


logo