logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Trail following
पथ चिह्न अनुगमन
एक कीट का दूसरे कीट के पीछे चलना। पथचिह्न फ़ीरोमोन के प्रभाव के कारण पूरे निवह में निकटता और सामाजिक एकीकरण बना रहता है। पथचिह्नन फीरोमोन अधिकांश रूप से अन्य फींरोमोनों की तरह बहुघटकीय फिरोमोन होते हैं।

Transcription
अनुलेखन
प्रोटीन संश्लेषण का पहला चरण जिसमें डी.एन.ए. रुपता पर आनुवंशिक संदेश (दूत आर.एन. ए.) संश्लेषित होता है।

Transduction
पारक्रमण
विभोजी द्वारा एक जीवाणु से दूसरे जीवाणु में किसी जीवाणु-जीव का स्थानांतरण।

Transfer RNA (trna)
अंतरण आर.एन.ए. (टी-आर.एन.ए.)
कोशिकाओं में पाया जाने वाला ऐसा आर.एन.ए. अणु, जो प्रोटीन संश्लेषण के दौरान कोशिका द्रव्य में मौजूक ऐमीनो अम्लों को अभिनिर्धारित अनुक्रम के अनुसार राइबोसोम पर ले जाता है।

Transformation
रुपांतरण
अनावृत डी.एन.ए के उपयोग द्वारा कोशिका में नये जीनों का समावेश।

Translation
अनुवाद
वह प्रक्रम जिसमें दूत-आर.एन.ए. (mRNA) के न्यूक्लिओटाइड अनुक्रम में स्थित आनुवंशिक कोड के अनुसार प्राटीन संश्लेषित करने के लिए ऐमीनो अम्लों को एक विशिष्ट क्रम से, पॉलीपेप्टाइड श्रृंखला के रुप में आबद्ध किया जाता है। इस प्रक्रिया में निर्दिष्ट ऐमीनों अम्लों की पहचान विशिष्ट अंतरण आर.एन.ए. द्वारा की जाती है जो उन्हें ले जाकर राइबोसोम पर लगे दूर आर.एन.ए. जोड़ देते हैं।

Translocated pesticide
स्थानांतरित पीड़कनाशी
ऐसा पीड़कनाशी जो प्रवेश-स्थान से पादप या प्राणी में फैल जाता है। सर्वांगी पीड़कनाशी में स्थानांतरण का गुण होता है।

Translocation
स्थानांतरण
गुणसूत्र का स्थान परिवर्तन जैसे:- एक पुनर्विन्यास जिसमें (1) गुणसूत्र के एक भाग का टूट कर अलग हो जाना और फिर किसी दूसरे गुणसूत्र के साथ जुड़ जाना। (2) संजीन में मूल प्रतिरुप से भिन्न किसी अन्य स्थान पर एक नये प्रतिरुप का प्रकट हो जाना। (3) राइबोसोम का स्थान परिवर्तन जैसे- पॉलिपेप्टइड श्रृंखला में प्रत्यक ऐमीनो अम्ल मिल जाने के बाद एम.-आर.एन.ए. के साथ-साथ कोडॉन पर राइबोसोम की गति। (4) प्रोटीन का स्थान परिवर्तन झिल्ली के पार प्रोटीन की गति।

Transovarial
पार-अंडाशयी
कीटों में अंडे द्वारा सहजीवी सूक्ष्मजीवों का एक संतति से दूसरी संतति में संचरण।

Transport protein
अभिगमन प्रोटीन
समाकल झिल्ली प्रोटीन जो झिल्ली के पार अमीनो अम्लों, ग्लूकोज़ तथा अविसारी ऑयनों की मध्यस्थता करता है।


logo