logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Toxic
आविषालु
मुखाय,संपर्क, धूमन या सर्वांगी रुप में प्राणीयों के लिए हानिकारक पदार्थ।

Toxicant
आविषाक्त
वह रसायन जो जीव में आविषालुता उत्पन्न करता है।

Toxication
आविषीकरण
आविषालुता प्रेरित करने का प्रक्रम।

Toxicity
आविषालुता
पदार्थ की ऐसी प्राकृतिक क्षमता जिससे क्षति होती है और जिसका मापन परीक्षणाधीन प्राणियों पर मौखिक, त्वचीय और अंत:श्वसन क्रियाओं द्वारा किया जाता है।

Toxicology
आविषविज्ञान
जीवों के भौतिक, शरीरक्रियात्मतक अथवा जैव रासायनिक परिवर्तनों के संबंध में आविषों अथवा आविषालु पदार्थें (कीटनाशियों, पीड़कनाशियों आदि) का सुव्यवस्थित अध्ययन।

Toxigenicity
आविषजनत्व
आविष उत्पन्न करने की क्षमता।

Toxin
आविष
जीवों द्वारा उत्पन्न एक कार्बनिक विषाक्त स्राव।

Trachea
श्वासनली, वातक
1. हवा में साँस लेने वाले कशेरुकियों में घांटी (ग्लेटिस) से फेफड़ो में खुलने वाली नली, जिसके द्वारा वायु आती-जाती है।
2. संधिपाद प्राणियों में छोटी विशाखित नलिकाएँ जो श्वास-रंध्र से वायु को ऊतकों तक ले जाती हैं।

Tracheal gill
वातक क्लोम
काय-भित्ति की बहिवृद्दि से बने श्वसन अंग जिसमें श्वसन नलिकाएँ होती हैं।

Tracheole
श्वासनलिका, लघुवातक
वातक तंत्र की सूख्म अंत्यनलिकाएँ जो वातक उपकला की एकल कोशिकाओं से उत्पन्न होती हैं और अक्सर आधार आधात्री कोशिकाओं के अंगुल्याकार विस्तारों में शाखित बन जाती है।


logo