logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Titillator
टिटीलेटर, लिगाग्रिकांत
लिंगाग्रिका के अंत्य प्रवर्ध।

Tolerance(immunological)
सह्यता (प्रतिरक्षात्मक)
किसी प्रतिजन से पूर्व प्रभावन हो जाने के फलस्वरुप उसके प्रति विशिष्ट प्रतिरक्षात्मक अनुक्रिया का उभाव। अन्य परिस्थितियों में प्रतिरक्ष अनुक्रिया सामान्य होती है।

Tolerance level(tolerance limit)
सह्य स्तर (सह्यता सीमा)
पी.पी.एम.' में अभिव्यक्त, कीटनाशी अवशेष की अनुमत सांद्रता।

Tonofibrillae
तान तंतुक
उपत्वचीय तंतुक जो पेशीय तंतुओं को उपत्वचा की भीतरी सतह से जोड़ते हैं।

Tonoplast
तानलवक, टोनोप्लास्ट
पादप कोशिकाओं के केंद्रीय वैकुओल की परिसीमा बनाने वाली झिल्ली।

Tormogen cell
अवटजन कोशिका, टॉर्मोजन कोशिका
शुक से संबद्ध बही:चर्म-कोशिका जो शूक कला अथवा गर्तिका बनाती है।

Tortoise beetle
कच्छप भृंग
एक छोटा चमकीला क्रइसोमेलिड भृंग जो कोलियोप्टेरा गण के उपकुल-कैसिडिनी के अंतर्गत आता है। भृंग के वक्ष पर लगे पक्षों के खोल चपटे होते हैं और उनमें सिर तथा पैरों के बड़े भाग को ढकने की प्रवृत्ति होती है।

Total parasite
पूर्ण परजीवी
एक ऐसा परजीवी जो भोजन, वृद्धि और परिवर्धन के लिए अपना पूर्ण जीवन एक ही परपोषी पर व्यतीत करता है।

Totipotency
पूर्णशक्तता
पूर्ण जीव के रुप में गुणित और विभेदित होने की कोशिकीय क्षमता।

Toxemia
आविषरक्तता
आविषों के फैलने से रक्त में उत्पन्न विषैला प्रभाव।


logo