logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Termite nest
दीमक नीड़
दीमक की कॉलोनी या निवह को बनाए रखने के लिए बने भूमिगत कोष्ठ (chamber)।

Termite
दीमक
आइसोप्टेरा का पीले रंग का तथा मुलायम शरीर तथा एक-जैसे दोनो जोड़ी पंखों वाला सामाजिक कीट जिसमें अलग-अलग काम करने वाले कई प्रभेद होते हैं। ये लकड़ी, दीवार, जमीन आदि में विशाल सुरंग-रुपी घरों या घोंसलों में रहती हैं और लकड़ी, कागज आदी उपयोगी वस्तुओं को काफ़ी हानि पहूँचाती हैं।

Termitorium
दीमक गृह
पृथ्वी के कोष्ठों से युक्त ऐसा टीला जिसमें दीमक होती है।

Tertiary period
तृतीय कल्प
पृथ्वी के ऐतिहासिक कालक्रम में 6 करोड़ वर्ष से लेकर दस लाख वर्ष पूर्व तक की अवधि जो क्रिटेशस तथा क्वाटर्नरी कल्पों के बीच आती है। इसमें इओसीन से प्लीस्टोसीन तक सभी युग आ जाते हैं। स्तनियों, पक्षियों तथा कीटों की प्रधानता इस अवधि की विशेषता है।

Test cross
परीक्षार्य प्रसंकरण
अप्रभावी समयुग्मी जनक के साथ प्रथम संतति (एफ1) के किसी व्यष्टि का प्रसंकरण। इस विधि से प्रथम संतति के जीनप्ररुप का पता लगाया जाता है।

Test insect
परीक्षार्थ कीट
किसी विशेष परीक्षण के लिए चुना गया कीट।

Testis
वृषण
नर जननांग जिसमें प्राथमिक जनन-कोशिकाओं से परिपक्व शुक्र कोशिकाओं का निर्माण होता है।

Tetraploidy
चतुर्गुणिता
वह अवस्था जिसमें गुणसूत्रों की अगुणित संख्या की चार गुनी संख्या पायी जाती हो।

Tetrasomy
चतु:सूत्रता
वह अवस्था जिसमें किसी गुणसूत्र-समुसूत्र में गुणसूत्र के सामान्य जोड़े के स्थान पर चार गुणसूत्र पाए जाते हैं।

Thalamencephalon
थैलामेनसेफ़ैलान
कशेरुकियों में अग्रमस्तिष्क का पश्च भाग जिसमें तृतीय निलय (वेन्ट्रिकल) नामक गुहा होती है।इसके पृष्ठतल पर पिनियल काय और अधर तल पर पिट्यूडटरी काय या इन्फन्डीबुलम रहता है।


logo