कशेरुकियों में मस्तिष्क के तृतीय निलय (वेन्ट्रिकल) के दोनों ओर अंडाकार गुच्छिका पुंज के रुप में स्थित डाइएनसेफ़ैलान का एक भाग जिससे दर्द की संवेदना का बोध होता है।
Thalassemia
थैलासीमिया
सदोष ग्लोबिन जीनों के कारण हीमोग्लोबिन के उत्पादन में दोष जिनके मुख्य प्रकार हैं-(1) एल-थैलासीमीया जिसकी विशिष्टता यह है कि कार्यशील एल-ग्लोबिन पैदा नहीं होता। (2)बी-थैलासीमिया जिसमें कार्यशील बी-ग्लोबिन पैदा नहीं होता। (3) थैलासीमिया माइनर सदोष जीनों के लिए विषमयुग्मजों में मामूली विकार है।(4) थैलासीमिया मेजर में कुछ समयुग्मजों में गंभीर तथा घातक अरक्तता हो जाती है।
Thelyotoky
अनिषेक स्त्रीजनन
अनिषेक जनन से विकसित होने वाले ऐसे अंडे (जिनमें अगुणित अथवा द्विगुणित गुणसूत्रों का समुच्चय हो सकता है) जो केवल मादाओं को उत्पन्न करते हैं।
Therapeutic
चिकित्सीय
विकारों को दूर करने के लिए दिया जाने वाला उपचार।
Third generation pesticide
तीसरी पीढ़ी के पीड़कनाशी
पीड़कों में हॉर्मोनों के अंतर्गत चल रहे प्राकृतिक प्रक्रमों में हस्तक्षेप करके उनका दमन करने वाले प्राकृतिक अथवा कृत्रिम रसायनों के लिए प्रयुक्त शब्द।
Thorax
वक्ष
1.उच्चतर कशेरुकियों में ग्रीवा और उदर के बीच का भाग जिसके अंदर हृदय, फेफड़े आदि सुरक्षित रहते हैं।
2. कीटों में शरीर के तीन प्रमुख भागों में से एक। सिर और उदर के बीच तीन खंडों वाले इस भाग पर तीन जोड़ी टांगें लगी होती हैं।
Thershold
देहली वह सीमा जिस पर जीवित प्राणी अपना महत्व दिखाता है।
Thrips
रसाद, थ्रिप
थाइसेनोप्टेरा गण में पोते जाने वाले कीट।
Thrombocyte
बिम्बाणु, थ्रोम्बोसाइट
रुधिर में पाए जाने वाले केंद्रकहीन कण या कोशिकाएँ जो लाल रुधिर कोशिकोओं से काफी छोटी होती हैं। स्कंदन की क्रिया में इन्हीं कणिकाओं के चारों फाइब्रिन के तंतु बनते हैं। कुछ निम्नतर कशेरुकियों में तर्कुरूपी कोशिकाएँ जो रुधिर के स्कंदन में भाग लेती हैं।
Thylakoid
चिपिटाशय
सुकंद्रकी कोशिकाओं के क्लोरोप्लास्टों में एक प्रकाश-संश्लेषी झिल्ली।