logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Teratoma
विरुप संरचना
अंडकोशिका अथवा वृषण-जनन कोशिका की यथास्थान अपसामान्य वृद्धि, जिसके परिणामस्वरुप कोशिकाओं की एक असंघटित संहति बन जाति है। इस संहति में विभिन्न प्रकार की अवभेदित स्रोत कोशिकाएँ बन जोती हैं जिनमें और आगे विभाजन होता है।

Tergite
पृष्ठकांश
किसी एक निश्चित पृष्ठक का उप विभाजन।

Tergocoxal
पृष्ठकक्षांगी
पृष्ठकांश तथा कक्षांग क्षेत्र के साथ किसी ऊतक का संलग्न अथवा जुड़ना।

Tergopleural
पृष्ठकपार्श्वकीय
पृष्टकांश तथा पार्श्व क्षेत्र से किसी माँसपेशी अथवा ऊतक का जुड़ना।

Tergosternal
पृष्ठकाधरकीय
पृष्ठकांश और अधरक क्षेत्र के बीच किसी ऊतक का जुड़ना।

Tergum
पृष्ठक
ऑर्थोपोड या संधित प्राणी में खंड या कायखंड के पृष्ठतल पर उपत्वचा या काइटिन की मोठी पट्टीका।

Terminal filament
अंत्य तंतु
अंडाशयक का कोशिकीय अति अंतस्थ तंतु।

Terminal ganglionic mass
अंतस्थ गुच्छिका संहति
उदर के पश्च भाग में स्थित अंतिम संयुक्त गुच्छिका जिससे बचे हुए पश्च कायखंडों को भी तंत्रिकाएँ जाती हैं।

Terminal segment
अंतस्थ खंड
कीट काय का अंतिम कायखंड।

Termitarium
दीमकगृह, वल्मीक
दीमकों द्वारा अपने रहने के लिए मिट्टी से निर्मित आवास या टिलेनुमा घर जिसमें अंदर की ओर अनेक सुरंग-जैसे रास्ते होते हैं।


logo