logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Template
रुपदा
एक बृहदणु जिसमें किसी अन्य बृहदणु के संश्लेषण के लिए कूटित आनुवंशिक सूचना होती है।

Temporal fossa
शंखस्थि खात
सिर के श्रवण-अंग में स्थित खाँच।

Temporal gland
शंख ग्रंथि
श्रवण-अंग में उपस्थित काय का स्रावी भाग।

Tendon
कंडरा
सफेंद रेशेदार संयोजी ऊतक की पट्टी या रज्जु जो किसी पेशी के अस्थि से जोड़ती है।

Tent caterpillar
तंबू इल्ली
रेशमी तम्बू में रहने वाले रोमिल डिंभक जो मेलोकोसोमा वंश और लेसिओकैम्पिडी कुल के अंतर्गत आते हैं।

Tentacle
स्पर्शक
सामान्यत: अकशेरुकी प्राणीयों के सिर से निकला हुआ लंबा पतला, चमकदार प्रवर्ध या अंग जो स्पर्श, खोज, परिग्रहण या संचलन आदि का काम करता है।

Tentorial nerve
छदि तंत्रिका
मस्तिष्क छदि से होकर निकलने वाली तंत्रिका।

Tentorial pit
छदि गर्त
मस्तिष्क छदि में स्थित गर्त।

Tentorial
छदिशाखा
सिर को आधार प्रदान करने वाला क्यूटिकुलीय अंतर्वलन।

Tentorium
मास्तिष्क छदि
कपाल का अंत:कंकालीय धनु:कोष्ठक (brace) जो अग्र और पश्च भुजयुग्म के मिलने से बनता है तथा सिर संपुटिका को अवलंब प्रदान करता है।


logo