logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Taxonomy
वर्गिकी
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों को प्राकृतिक एवं तर्कसंगत वर्गें में इस प्रकार रखा जाता है जिससे उनके विकास तथा बंधुता पर प्रकाश पड़ सके।

T-cell
टी-कोशिका
पूर्वगामियों से व्युत्पन्न लसीकाणु, जो थाइमस में विभेदित होता है।

Technical grade insecticide
विशुद्ध असंरुपित कीटनाशी
व्यापारिक स्तर पर तैयार किया जाने वाला कीटनाशी का वह विशुद्ध रुप जिसको संरुपित करके उपयोग में लाया जाता है।

Technique
तकनीक
विशिष्ट अध्ययन के लिए विकसित प्रणाली।

Telencephalon
उन्मस्तिष्क, टेलेनसेफ़ैलोन
अग्रमस्तिष्क का सबसे आगे का भाग जिसमें प्रमस्तिष्क गोलार्ध और संबद्ध संरचनाएँ आती हैं।

Teleostei
टीलिओस्टाई
मछलियों का एक बड़ा समूह जिसमें फुप्फुस-मीनों को छोड़ कर सभी वर्तमान अस्थिल मछलियाँ आती हैं। वाताशय का होना, किंतु श्वास-रंध्र (स्पाईरेकल), आँत्र के सर्पिल कपाट और हृदय में कोनस आर्टिरिओसस का न होना इनके प्रमुख लक्षण हैं।

Telogenic
अंत्य-जनदी
मादा जनद का एक प्रकार जिसमें जनन-कोशिकाएँ जनद के दूरस्थ सिरे में पाई में पाई जाती हैं।

Telolecithal
गोलार्ध पीतकी
ऐसे अंडों के लिए प्रयुक्त जिसमें पीतक अल्पक्रिय ध्रुव (वेजीटल पोल) की और अधिक मात्रा में पाया जाता है। उदा. मेंढक और मुर्गी के अंडे।

Telomere
अंत्यांश
सुकेंद्रकी गुणसूत्र का अंतिम प्राकृतिक सिरा जो सूत्रकेंद्र से दूरस्थ होता है। इसमें पाए जाने वाली विशिष्ट डी.एन.ए. पुनरावर्ती इकाई के कारण गुणसूत्र प्रतिकृतियन के दौरान लंबाई बढ़ती है जिससे गुणसूत्र का छाटा होना रुकता है।

Telophase
अंत्यावस्था
कोशिका-विभाजन की अंतिम अवस्था जिसमें विभाजित गुणसूत्र ध्रुवों पर एकत्र होकर केंद्रक झिल्ली से परिबद्ध होकर नए केंद्रकों के रुप में प्रकट होते हैं। इसके बाद केंद्रक फिर से अंतरावस्था में आ जाते हैं। इसके दौरान गुणसूत्रों का विघटन लगता है।


logo