ऐसी परिस्थिति में रहने वाला (जीव) जहाँ वातावरण का दबाव अधिक रहता है। मुख्य रुप से, गहरे साग में रहने वाले जीवधारियों के लिए प्रयुक्त।
Barotaxis
दाबानुचलन
किसी जीवधारी में दबाव के उद्दीपन के फलस्वरुप होने वाली अभिविन्यासी अनुक्रिया।
Barotropism
दाबानुवर्तन
वायुमंडलीय दाब में परिवर्तन के फलस्वरुप किसी पौधे या स्थावर प्राणि में होने वाला अनुवर्तन।
Basal
आधारी
आधार पर स्थित।
Basal apodeme
आधारी आंतरवर्ध
नर कीट के शिश्नाधार का आंतरवर्ध।
Basal body
आधारी काय
सुकेंद्रकी प्राणियों की कशाभों और पक्ष्माभों का संलग्नन स्थल जो ऐक्सोनीम के आधार पर पाई जाने वाली एक बेलनाकार संरचना है। यह ऐक्सोनीम की सूक्ष्मकोओं का एकत्रण और विन्यास करती है।
Basal disc
आधारी डिस्क, आधार बिंब
कुछ वृंतयुक्त स्थानबद्ध सीलेन्टेरेट प्राणियों में शरीर में फैला हुआ आधारी भाग जिसकी सहायता से वे किसी वस्तु से जुड़े रहते हैं।
Basal granule
आधार कणिका
प्रत्येक कशाभ अथवा पक्ष्माभ के आधार पर स्थित सुस्पष्ट रुप से रंगा जा सकने वाला सूक्ष्म कण जिससे ब्लेफ़ेरोप्लोस्ट भी कहते हैं।
Basal metabolic rate
आधारी उपापचयी दर
विराम अवस्था में उपापचय (ऑक्सीजन-व्यय) की दर। इसे सतही क्षेत्रफल के प्रतिवर्गमीटर के लिए प्रति घंटा उत्पन्न होने वाली सामान्य ऊष्मा की प्रतिशत से व्यक्त किया जाता है।
Basal metabolism
आधारी उपापचय
विरामावस्था में किसी जीव की उपापचयी क्रिया की सामान्य दर।