logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biat
विलोभक
पीड़क को आकर्षित करने वाला भक्षण-योग्य पदार्थ।

Balanced lethal
संतुलित घातक
तद्-रूप प्रजनन करने वाला विषमयुग्मज जिसमें युग्मित गुणसूत्रों में से प्रत्येक में विभिन्न घातक जीन इस प्रकार स्थित होते हैं किस जीन-विनिमय प्रायः नहीं होता।

Balancer (haltere)
संतोलक
1. डिप्टेरा कीटों में पूरी तरह न बढ़े हुए निष्क्रिय पश्च पंख जिनकी सहायता से कीट हवा में उड़ते हुए संतुलन बनाए रखने हैं।
2. सैलामैन्डर आदि उभयचरों के लार्वों के सिर पर पाए जाने वाले युग्मित उपांग जो अग्र पादों के बनने से पूर्व संतुलन का कार्य करते हैं।

Baleen
तिमि श्रृंगास्थि
कुछ ह्वेलों में तालु की श्लेष्म कला से उत्पन्न किरेटिन पट्टिकाएँ जो मुँह के भीतर पानी से खाद्य वस्तुओं को छानकर अलग कर देती हैं।

Ball and socket joint
कंदुक-खल्लिका संधि
ऐसी संधि जिसमें एक हड्डी का अर्ध-गोलाकार सिरा दूसरी हड्डी के प्यालेनुमा भाग पर इस तरह बैठता है कि वह हर दिशा में थोड़ा बहुत घूम सकता है; जैसे श्रोणि-उलूखल संधि।

Band
पट्टी
किसी पॉलीटीन गुणसूत्र में विद्यमान उदग्र पट्टी जो युग्मित कायिक गुणसूत्र बंडल में एक ही स्तर पर बहुत सी समजात वर्ण कणिकओं के साथ-साथ होने से बनती है।

Bandicoot
बैंडीकूट, पंदिकोकु
खेत के चूहे की हृष्ट-पुष्ट और सबसे बड़ी जाति जो ऊपर से गहरे भूरे रंग की होती है। कभी-कभी ये चूहे काले, हल्के भूरे या लगभग लाल होते हैं।

Barb
पिच्छक
पक्षियों के परों में पिच्छाक्ष से निकली पार्श्व शाखाएँ।

Barbate
कूर्चकी, लोमगुच्छी
लंबे बालों के गुच्छे वाला या लंबे कड़े बालों वाला।

Barbule
पिच्छिका
पक्षियों के परों में पिच्छिक के दोनों ओर स्थित छोटे-छोटे प्रवर्ध जिनमें पिच्छिका प्रवर्ध (बार्बीसेल) नामक अंकुश-जैसी संरचनाएँ होती हैं और जिनकी सहायता से वे परस्पर गुंथे रहते हैं।


logo