परजीवी, परभक्षी, रोगाणु आदि जीव जिनका उपयोग नाशकजीवों को मारने के लिए किया जाता है।
Bioassay
जैव आमापन, बायोऐसे
मानक अथवा मानक कीट की अनुक्रिया के मापन के परिप्रेक्ष्य में, जीवों (कीटों) की अनुक्रिया के व्यवस्थित मापन द्वारा, किसी पदार्थ का गुणात्मक या मात्रात्मक आकलन।
Biochemistry
जीवरसायन
जीव के शरीर में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं तथा तत्संबंधी रासायनिक यौगिकों का अध्ययन।
Bioclimatology
जैव जलवायु-विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसके द्वारा जीवीत प्राणियों पर जलवायु के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है।
Biodegradable
जैव-निम्नीकरणीय
सूक्ष्मजीवों द्वारा निर्विषी उपापचयजों (metabolites) में टूट जाने वाले पदार्थ अथवा अजैविक जैव रासायनिक पारस्परिक क्रियाओं से प्रेरित होने वाले पदार्थ।
Biogenesis
जीवात्जनन
सजीव पदार्थ में जीवों के उद्भव का सिद्धांत। (विप. Abiogenesis अजीवात्जनन)।
Biogenetic law
जाति-आवर्तन नियम
ऐसी परिकल्पना कि प्रत्येक व्यष्टि अपने परिवर्धन-काल में अपनी जाति के परिवर्धन-इतिहास की संक्षिप्त पुनरावृत्ति करता है।
Biogeography
जीव-भूगोल
विज्ञान की वह शाखा जिसमें समय और स्थान में प्राणियों और पादपों के वितरणों का अध्ययन किया जाता है।
Biological control
जैव नियंत्रण
पारिस्थितिक संतुलन में जैव कारकों के द्वारा परिवर्तन लाकर विनाशकारी या हानिकारक जीवों का नियंत्रण; जैसे, किसी क्षेत्र या आवास में नए परभक्षी, परजीवी या रोग को लाकर किसी पीड़क या नाशक जीव की संख्या में कमी करना।
Biological race
जैव प्रजाति
पोषी प्रथमिकताओं के आधार पर वर्गीकृत जातियों के कार्यिकीय प्रभेद।