ऐसे दाँतो या दाँत वाले प्राणियों के लिए प्रयुक्त, जिनके बाहरी दंताग्र कुंद शंकु की तरह और भीतरी दंताग्र अनुप्रस्त धार की तरह रुपांतरित हों; जैसे टापीर के दाँत।
Bunoselenodont
वप्रशशिदंत
ऐसे दाँतो या दाँत वाले प्राणियों के लिए प्रयुक्त, जिनके भीतरी दंताग्र कुंद शंकु की तरह और बाहरी दंताग्र अनुदैर्घ्य चापाकार रचना में रुपांतरित हों।
Bursa copulatrix
मैथुन प्रपुटी
मादा कीट का मैथुन कोष्ठ, जो सामान्यतः जननकक्ष या उसका एक भाग होता है तथा मैथुन के समय लिंगाग्रिका को अपने आप में समेट लेता है।
Bursa entiana
ग्रहणी प्रपुटी
उपास्थियुक्त मछलियों क् जठरनिर्गमी आमाशय और आंत्र के बीच एक छोटी थैली-जैसी संरचना।
Bursa
प्रपुट़ी
अधिकांश नर-सूत्रकृमियों के पश्च सिरे पर स्थित पार्श्वीय क्यूटिकलीय विस्तार।
Butterfly
तितली
कीटों के लेपिडोप्टेरा गण के सदस्यों का सामान्य नाम, जिनमें गदाकार श्रृंगिकाएं होती हैं।
Buzzing
कलस्वर, मर्मर
कीटों के उड़ते समय उत्पन्न होने वाली ध्वनि, जो हाइमेनोप्टेरा गण के कीटों-बॉम्बस हीमोराइड में सामान्यतः होती है।
Caecum
अंधनाल, सीकम
1. आहार-नाल से निकली हुई बंद सिरे वाली कोई नली या नली जैसी संरचना। स्तनियों में यह क्षुद्रांत्र और बृहदांत्र के संगम से निकलती है और इसके दूरस्थ सिरे पर कृमिरुप परिशेषिका होती है। शाकाहारी स्तनियों में अंधनाल बहुत लंबी, किंतु मांसाहारियों में या तो छोटी या फिर बिल्कुल ही नहीं होती।
2.कीटों में इनकी संख्या प्रायः 6 या कम-ज्यादा भी हो सकती है और ये मध्यांत्र के अग्रभाग से निकले रहते हैं।
Calcaneus
पार्ष्णिका, कैल्केनियस
कई कशेरुकियों में अंतःगुल्फ़िका (फ़ीब्युलेर) या एड़ी की हड्डी। पक्षियों में पश्चगुल्फ़िका (मेटाटार्सस) का एक प्रवर्ध।
Calcarea
कैल्केरिया
पोरीफेरा संघ (फाइलम) में ऐसे स्पंजों का वर्ग जिनके कंकाल में केवल कैल्शियम कार्बोनेट से बनी कंटिकाएं होती हैं। उदा. साइकॉन, एस्कॉन आदि।