जनकों से अभिन्न लक्षण प्ररुप वाली संतानों का पीढ़ी दर पीढ़ी उत्पन्न होना।
Breeding
प्रजनन
1. अंडे-बच्चे देने की क्रिया।
2. विशेषतया सुधार की दृष्टि से नियंत्रित संगम अथवा संकरण द्वारा इच्छित नस्ल की उत्पत्ति।
Bright field microscopy
दीप्त क्षेत्र सूक्ष्मदर्शिकी
प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शिकी की तकनीक जिसमें अभिरंजित कोशिकाओं/ऊतकों को देखने के लिए उनमें प्रकाश किरणों का सीधा संचारण किया जाता है।
Brimstones
गंधक तितली
वनों और बागों की बड़ी परंतु सामान्य यूरोपीय तितली जिसका नर चमकीला और गंधक के समान होता है। इसके प्रत्येक पंख के केंद्र में छोटा लाल धब्बा होता है। मादा लगभग सफेद होती है। नर को 'सल्फर' भी कहते हैं।
Bristle tail
शूक पुच्छ
थाइसैनूरागण के स्थलीय कीट, जो शल्कों से आच्छादित होते हैं तथा चांदी अथवा घूसर रंग के होते हैं। उदाहरण-फायरब्रेट, सिल्वर फिश, आदि ।
Bristle
शूक
मजबूत और दृढ़ काँटे-जैसी संरचनाएँ जो टैकेनिडी (डिप्टेरा) में स्पष्ट दिखाई देती हैं।
Broad spectrum pesticide
विस्तृत स्पेक्ट्रम पीड़कनाशी
निर्धारित मात्रा में अनुप्रयुक्त किए जाने पर पीड़कों के व्यापक परिसर को अथवा अनेकानेक पीड़कों को नियंत्रित करने वाला पीड़कनाशी। पीड़कपरिसर में एक ही पीड़क की विभिन्न अवस्थाएं हो सकती हैं या विभिन्न गणों (आर्डर) वाले भिन्न-भिन्न पीड़क हो सकते हैं। इन रसायनों की आविषालुता दीर्घकाल तक बनी रहती है। इस श्रेणी में क्लोरीनयुक्त हाइड्रोकार्बन-जैसे डी.डी.टी., बी.एच.सी., क्लोरडेन आदि हैं जो पर्यावरण में हानिकारक उपापचयज संदूषकों (contaminants) को छोड़ देते हैं।
Bronchus
श्वसनी, ब्रोकस
उच्चतर कशेरुकियों में श्वास-नली की वह शाखा, जो फेफड़े में जाती है। भित्ति में बने पूर्ण या अपूर्ण उपास्थि-छल्लों के होने से यह पिचकती नहीं और दृढ़ बनी रहती है।
Brood pouch
भ्रूण-कोष्ठ, भ्रूण-धानी
प्राणियों में जननांगों के साथ एक विशेष थैली, जिसमें परिवर्धित होते हुए अंडे या भ्रूण रहते हैं; जैसे अश्वमीन (sea horse), मेढक, भेक आदि में।
Brood
शाव
जीवों की एक ही जाति से उत्पन्न होने वाली लगभग समान आयु की संतति।