logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Borer
वेधक
चर्वण भाग से युक्त मुख वाले कीट जो तनों, कंदों तथा फलों आदि में छेद करते हैं। उदाहरण-धान्य, ज्वार की प्ररोह मक्खी, आदि।

Bothrium
चूषकखांच
कुछ फीताकृमियों की मूर्धा (scolex) में चूषण संबंधी खांच।

Bowman's capsule
बोमन संपुट
कशेरुकियों के वृक्क-नलिका का प्रारंभिक दोहरी भित्ति वाला फूला हुआ प्याले-जैसा भाग। प्रत्येक संपुट में एक कुंडलित केशिकागुच्छ (glomerulus) होता है। ये दोनों मिलकर मैलपीगी काय बनाते हैं। दे. Malpighian body (मैलपीगी काय)।

Brachiation
बाहुगमन
भुजाओं की सहायता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर झूलते हुए चलना; जैसे गिब्बन द्वारा।

Brachypterous
लघुपंखी
छोटे अग्रपक्ष वाले कीट। कुछ ऋजुपंखी (arthopteran) जातियों के नर और मादा दोनों ही में सामान्य और छोटे पंख होते हैं जबकि अन्य कीट जातियों की केवल मादाएं ही छोटे पंख वाली होती हैं। यह झींगुरों, विशेषतः छछुंद झिंगुरों, का विभेदक लक्षण (diagnostic character) है।

Brain
मस्तिष्क
प्राणियों में केंद्रीय तंत्रिका-तंत्र का प्रमुख भाग, जो सिर के क्षेत्र में संवेदी अंगों के एकत्र हो जाने से संकेंद्रित हो जाता है। यह शरीर की प्रतिक्रियाओं का विभिन्न प्रकार से समन्वय करता है।

Branchiocranium
क्लोम-कपाल
मछलियों की करोटि के दो प्रमुख भागों में से एक, जिसमें चिबुक, कंटिका क्षेत्र तथा क्लोम-चाप होते हैं।

Branchiomere
क्लोमखंड क्लोम (गिल) का भाग,विशेषतया वायुश्वासी कशेरुकियों के भ्रूण ग्रसनी-चापो तथा विदारों द्वारा प्रदर्शित विखंड ।

Branchiostegal ray
क्लोमावरक अर
कंठिका चाप के अस्थिल प्रवर्ध, जो अधिकांश मछलियों में क्लोम कक्ष की झिल्लियों का कंकाल बनाते हैं।

Breedigng territory
प्रजनन-क्षेत्र
कुछ प्राणियों, विशेषकर पक्षियों, में अपने घर या घोंसले के चारों तरफ का न्यूनाधिक क्षेत्र जिस पर प्राणी-विशेष अपना एकाधिकार समझता है और अन्य प्राणियों को वहां आने से रोकता है।


logo