logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Blood corpuscle
रुधिर-कणिका
रुधिर के तरल भाग यानी प्लाज्मा में पाई जाने वाली कोशिकाएँ; जैसे, रक्ताणु (एरिथ्रोसाइट), श्वेताणु (ल्यूकोसाइट) और बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट)।

Blood gills
रुधिर क्लोम
कुछ कीटों में रक्त से भरी महीन थैलियाँ, जो लवणों को ग्रहण करने का कार्य करती हैं।

Blood group
रुधिर वर्ग
रक्त के चार प्रमुख प्रकारः "ए" (A), "बी' (B), "एबी" (AB) और 'ओ' (O) -जिनका आधार लाल कणिकाओं और प्लाज्मा में क्रमशः एग्लुटिनोजन और एग्लुटिनिन का होना या न होना है। इन दोनों पदार्थों की प्रतिक्रिया के कारण ही असंगत रुधिर-वर्गों के रुधिर के आपस में मिलने पर समूहन (एग्लूटिनेशन) की प्रक्रिया शुरु हो जाती है।
">

Blood plasma
रुधिर-प्लाज्मा
रुधिर-कणिकाओं को छोड़कर रुधिर का शेष तरल भाग। रुधिर-सीरम से यह इस बात में भिन्न है कि इसमें फाइब्रिनोजेन होता है।

Body cavity
देहगुहा, शरीरगुहा
अधिकांश त्रिजनस्तरी (ट्रिप्लोब्लास्टिक) प्राणियों की तरलयुक्त आंतरिक गुहा, जो बाहर से देहभित्ति द्वारा घिरी होती है और जिसमें विभिन्न अंतरंग होते हैं। तु. Coelom (प्रगुहा)।

Body wall
देहभित्ति
बाह्य चर्म का बना शरीर का अध्यावरण जिसमें अधिचर्म, उपचर्म तथा आधार झिल्ली सम्मिलित हैं।

Boll weevil
गोलकघुन, बॉल-विविल
एक छोट घुन जिसके डिंभक (लारवे) कपास के पौधों के गोलकों (डोडे) या बीज-फलियों को खाते हैं और उनको व्यापक क्षति पहुँचाती है। उदाहरण-ऐन्थोनोमस ग्रेन्डिस।

Book gill
पुस्त क्लोम, पुस्त गिल
कुछ जाइफोसूरा - जैसे लिमुलस - और विलुप्त यूरीप्टेरिडों के श्वसन अंग जिनमें बड़ी संख्या में पन्ने-सदृश्य संरचनाएं होती हैं और जिनके बीच जल प्रवाहित होता है।

Bool louse
पुस्त यूका
सोकोप्टेरा गण के अंतर्गत आने वाले कीट, जिनकी 12-50 खंडों वाली लंबी तंतुरुप श्रृंगिकाएं होती हैं। इन कीटों में पंख नहीं होते तथा सामान्यतया ये किताबों और कागजों के ढेर में पाए जाते हैं और पुस्तकों की जिल्द के लेप (पेस्ट) पर अशन करते हैं।

Book-lung(lung book)
पुस्त-फुप्फुस
ऐरेकनिडा वर्ग के बिच्छू, मकड़ी आदि प्राणियों का थैली-जैसा श्वसन अंग, जिसमें किताब के पन्नों की तरह व्यवस्थित, रक्त से भरे खोखले वलन होते हैं और इसी में गैस-विनिमय होता है।


logo