logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biopsy
बायोप्सी, जीवऊति परीक्षा
जीवों, उनके अंगों तथा चेतन शरीर से निकाले गए ऊतकों, कोशिकाओं अथवा तरलों का निदानसूचक अध्ययन।

Biorational (pesticide)
जैवयौक्तिक (पीड़कनाशी)
इस शब्द का प्रयोग अरासायनिक पीड़कनाशियों के लिये किया जाता है जिनमें जैव पीड़कनाशी और वानस्पतिक पीड़कनाशी सम्मिलित हैं।

Bioseston
जैवसंप्लवक
संप्लवक के अनेक घटकों में से एक जिनमें केवल जीवधारी ही होते हैं।

Biosphere
जीवमंडल
स्थलमंडल, जलमंडल के कुछ भागों तक फैला एक संकीर्ण मंडल जिसमें सभी प्रकार के जीव पाए जाते हैं। वे इस मंडल में बढ़ते और जनन करते हैं।

Biosynthesis
जैवसंश्लेषण
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा कोशिकाएँ छोटे और अपेक्षाकृत सरल संघटकों से बड़े और जटिल अणुओं का निर्माण करती हैं।

Biosystematics
जैववर्गीकरण विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जो जीवों की विविधता, उनके जाति-उद्भवन (speciation) और जातिवृत्त से संबंधित है।

Biota
जीवजात
किसी भी क्षेत्र के समस्त जीव-जंतु और वनस्पति।

Biotechnology
जैवप्रैद्योगिकी
सामान्य प्रौद्योगिकी का वह प्रकार जिसमें किसी औद्योगिक उपयोग के लिए जैव-कारकों, तंत्रों या प्रक्रमों का अनुप्रयोग होता है जैसे, जीवाणुओं द्वारा इन्सुलिन का उत्पादन।

Biotic agent
जीवीय कारक
जैविक जीव, विशेषकर लाभदायक जैविक जीव जैसे रोगाणु, परजीवी, परभक्षी जो नाशक कीटों की बढ़ती समष्टियों का संदमन करते हैं तथा खरपतवारों के घनत्व को कम करते हैं।

Biotic community
जीवीय समुदाय
स्थान विशेष पर किसी कीट जाति के व्यष्टियों की उपस्थिति उसकी समष्टि है। किसी क्षेत्र में कीटों की विभिन्न समष्टियों की उपस्थिति से समुदाय बनता है। ये समुदाय आपस में और अपने भौतिक पर्यावरण से भी लगातर पारस्परिक क्रिया करते हैं।


logo