logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Beta taxonomy
बीटा वर्गिकी
निम्न वर्गक और उच्च वर्गक की प्राकृतिक पद्धति में जाति-विन्यास से संबंधित वर्गिकीय स्तर।

Bethylid wasp
बेथिलिड बर्र
वह कीट जिसमें ट्रोकैन्टिलस (trochantellus) अल्पपरिवर्धित अथवा नहीं होता तथा पश्चवक्षों में प्राय: पक्षांतपालि (anal lobe) होती है, ये छोटे अथवा मध्यम आकार और गहरे रंग वाले, चींटी के समान कीट लेपिडॉप्टेरा और कोलियोप्टेरा के लारवों पर परजीवी होते हैं। उदा.-पेरिसीरेला, नेफेनटीडिस और गोनियोजस इन्डिकस।

Bicellular
द्विकोशिक
दो कोशिकाओं वाला या उनसे बना हुआ; जैसे कुछ ग्रंथियाँ आदि।

Bicipital
द्विशिरस्की, द्विशाखी
1. द्विशिरस्क (बाइसेप्स) पेशी का अथवा उससे संबद्ध।
2. कूट, पर्शुका आदि ऐसे अंगों के लिए प्रयुक्त जिनमें दो भाग या संरचनाएँ होती हैं।

Bicorn
द्विश्रृंगी
दो सींगों वाला (अंग, संरचना या जीव)।

Bicornuate
द्विक्षृंगी
दो सींग अथवा सींग-जैसे प्रवर्धों वाला (अंग या संरचना); जैसे गर्भाशय।

Bicuspid tooth
द्वयग्री (दंत)
दो उभारों वाले अग्रचर्वणक जो मानव में रदनकों (कैनाइन) और चर्वणकों (मोलर) के बीच में स्थित होते हैं।

Bicuspid valve
द्विविलनी (कपाट)
स्तनी हृदय में बाएं अलिंद-निलय छिद्र में स्थित कपाट जो दो वलनों की सहायता से बंद होता है।

Bidder's organ
बिडर अंग
कुछ भेकों (टोड़ो) के नर या मादा में से किसी में भी जननांगों के अग्र सिरे पर या वसा पिंडकों के निकट स्थित अल्पवर्धित अंडाशय।

Bifanged (tooth)
द्विमूलीय (दंत)
दो जड़ों वाला (दाँत)।


logo