logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basal plate
आधार पट्टिका
शिश्नाधार के कठक।

Basal sclerite
आधारी कठक
दो पार्श्वीय, ऊर्ध्वाधार पटलिकाओं (vertical lamellae) से बना कठक जो ऊर्ध्वाधर तल पर जुड़कर एक द्रोणी (basin) बनाता है जिसमें ग्रसनी स्थित होती है।

Basalia
बैसेलिया, आधारिका
मछलियों के युग्मित पखों में नीचे की ओर स्थित कंकालीय संरचनाएँ।

Basanale
बैसेनेल
कीटों में गुद-शिराओं के आधार पर स्थित तीसरा कक्षीय कठक।

Base
क्षारक, बेस
1. वह पदार्थ जो किसी विलयन में H+ ऑयन अथवा एक प्रोटोन ग्रहण करता है या किसी अन्य पदार्थ को एक जोड़ा इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है।
2. न्यूक्लीक अम्लों के नाइट्रोजनी क्षारक (प्यूरीन या पिरिमिडीन) घटक अवशिष्ट।

Basement membrane
आधार झिल्ली
देहभित्ति का आंतरिक-आस्तर बनाने वाली पतली झिल्ली जो बाह्य त्वचा से अधिक चिपकी रहने के कारण उसका उत्पाद ही मालूम होती है।

Basendite
मूलांत पालि
क्रस्टेशियनों में विशेषीकृत युग्मित उपांगों के सिरों से जुड़ी पालियों के जोड़ों में से एक।

Baseost
आधारास्थि
टिलियोस्ट मछलियों की अरास्थि (टेरिजियोफ़ोर) का दूरस्थ भाग।

Basic dye
क्षारकीय रंजक
सामान्य रुप से कोशिका के ऋणावेशित केंद्रकी रचकों को रंग प्रदान करने वाला धनायनी कार्बनिक अभिरंजक।

Basic number
आधारी संख्या, मूल संख्या
बहुगुणित व्यष्टि की पूर्वजीय द्विगुणित जाति की अगुणित गुणसूत्र संख्या का एक्स. (X) द्वारा निरुपण।


logo