logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basipodite
दूर पादांश
अंत्य पादांश का आधारी खंड या समान्यीकृत उपांग का दूसरा खंड।

Basiproboscis
आधारशुंड
कुछ कीटों में शुंड का वह झिल्लीमय भाग, जिसमें चिबुकांग (mentum), अध:चिबुकांग (sub-mentum) तथा जंभिकीय कारडोइन और स्टाइपीज होते हैं।

Basisphenoid
आधारजतुक
कशेरुकी कपाल के आधार के मध्य भाग में स्थित अस्थि जो आधार पश्चकपाल और जतुकपूर्वी के बीच में रहती है।

Basitarsus
आधार गुल्फ
गुल्फ का निकटस्थ उपखंड।

Basivalvula
आधार प्रकठक
प्रथम प्रकठक के आधार पर स्थित छोटे कठक जिन्हें कभी-कभी भ्रम से पुटधर (valvifer) समझ लिया जाता है।

Basiventral
आधारमूलक
अस्थिमय अथवा उपास्थिमय संरचनाओं का जोड़ा, जिससे कशेरुकाय (सेंट्रम) का अधर भाग और कभी-कभी पुच्छ क्षेत्र में हीमल चाप बनता है।

Basket cell
करंड कोशिका
1. कुछ ग्रंथियों के आधार के चारों तरफ पाई जाने वाली पेशी-उपकला कोशिकाओं में से एक।
2. अनुमस्तिष्क में पाया जाने वाला एक प्रकार का अंतरांतत्रिओन जिसकी कोशिकाकाय परकिंजे-कोशिका परत के एकदम ऊपर स्थित होती है और उरसे प्रभावित करती है।

Basophil
क्षारकरागी
कणिकायुक्त एक श्वेत रुधिर-कोशिका जो क्षारकीय रंगों से अभिरंजित होती है। संक्रमण होने पर इनसे हिस्टेमीन एवं सेरेटोनिन निकलती है।

Basophilic
क्षारकरागी, क्षारकरंजी
क्षारक रंजकों के प्रति बहुत अधिक आकर्षण दिखलाने वाला (पदार्थ या कोशिका)।

Batesian mimicry
बेटसी अनुहरण
किसी एक प्राणी या प्राणिजात का दूसरे हानिकर, अरुचिकर या विषैले प्राणी या प्राणिजात से रुप, रंग या आकृति की समानता जिससे पहले प्राणी की सुरक्षा हो जाती है क्योंकि परभक्षी जीव दोनों को ही मारने का प्रयत्न नहीं करते।


logo