logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Apteryx
ऐप्टेरिक्स
उड़ने में असमर्थ पक्षियों का वंश जिसमें ऐप्टेरिजिओफ़ॉर्मीज गण के सभी सदस्य आते हैं। कीवी इसका प्रमुख उदाहरण है।

Aquarist
जलजीवज्ञ, जलशालाविद्
जलजीवशाला (जलशाला) का विशेषज्ञ।

Aquarium
जलजीवशाला, जलशाला
सामान्यतया काँच की दीवारों वाला कृत्रिम जलपात्र, जिसमें जीवित प्राणि व पौधे अध्ययन, प्रदर्शन तथा मनोरंजन के लिए रखे जाते हैं।

Aqueous humour
नेत्रोद, ऐक्वअस ह्यूमर
कशेरुकियों में आँख की अग्र कक्षिका में लेन्स और श्वेत मंडल (कॉर्निया) के बीच का तरल।

Arachnida
ऐरेक्निडा
आर्थ्रोपोडा का बड़ा वर्ग जिसमें बिच्छू, मकड़ी, किलनी, चिंचड़ी आदि आते हैं। सिर तथा वक्ष के जुड़ने से बने शिरोवक्ष में छह जोड़े उपांगों (जिनमें से चार चलन-पाद होते हैं) का होना इनका प्रमुख लक्षण है।

Arboreal
1. वृक्षीय 2. वृक्षवासी
1. पेड़ का अथवा उससे संबंधित या पेड़-जैसी आकृति वाला।
2. पेड़ों पर रहने वाला (प्राणी)।

Arborescent appendage
वृक्षसम उपांग
जल से बाहर निकलने वाली अरोही, पर्च-जैसी कुछ मछलियों के क्लोम कक्ष में पाई जाने वाली शाखायुक्त सहायक संवहनी संरचना जिससे वे हवा में सांस ले सकती हैं।

Arbovirus
आर्बोवाइरस, संवाविषाणु
वह विषाणु, जो संधिपाद प्राणी में मध्यस्थ परपोषी और कशेरुकी में अंत्य परपोषी के रुप में पुनरावृत्त होता है।

Archaebacteria
आद्यजीवाणु
प्राक्केंद्रकी (prokaryotic) जीवों का एक समूह जिनके झिल्ली लिपिड़ो के रसायन यूबैक्टीरिया के रसायनों से भिन्न होते हैं। ये कुछ बातों में यूबैक्टीरिया से मिलते-जुलते हैं तथा कुछ में सुकेंद्रकियों से।

Archaeocyte
आद्यकोशिका
स्पंजों में बड़े केंद्रकों और कुंठित पादाभों वाले कुछ अमीबाणु जो अविभेदित भ्रूणीय कोशिकाएँ समझे जाते हैं और परिवर्धित होकर जनन-कोशिकाएँ बन जाते हैं।


logo