logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Argenteum
रजताभ स्तर
मछलियों में चर्म की संयोजी ऊतक वाली परावर्ती परत, जिसमें रंगदीप्त कोशिकाएँ (इरिडोसाइट) तो होती हैं किंतु वर्णकीलवक (क्रोमेटोफोर) नहीं होते। नहीं होते। यह ग्वानीन के सूक्ष्म स्फटिकों से बनता हैं।

Arista
शूक
श्रृंगिका का पतला और शूक-समान उपांग। आकारिकीय रुप से वर्तिका (style) और शूक में अंतर नहीं होता। वर्तिका सदैव अंतस्थ होती है जबकि शूक प्राय: पृष्ठीय और बिरले ही अंतस्थ होता है। साइक्लोरेफ़ा की श्रृंगिकाओं में तीन आधारीय खंड होते जिनमें तीसरा सबसे बड़ा जटिल और शूक वाला होता है। शूक नग्न, पिच्छकी अथवा कंकती हो सकते हैं। वर्गीकरण में ये बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

Aristotle's lantern
अरस्तू की लालटेन
समुद्री अर्चिन में मुख और जबड़ों का ढ़ाँचा बनाने वाली पाँच-पार्श्वीय जटिल कंकाल संरचनाएँ। इस चर्वण-अंग के भीतरी ओर पाँच गतिशील दाँत और इन्हें घुमाने के लिए अस्थियों तथा पेशियों का विस्तृत तंत्र होता है।

Armadillo
आर्मेडिलो
डेसिपोडिडी कुल का बिल खोदकर रहने वाला मुख्यतया रात्रिचर स्तनी जिसमें धड़ और सिर छोटी अस्थिल पट्टिकाओं के खोल से ढके रहते हैं। छेड़े जाने पर ये इस खोल के भीतर गेंद के रुप में हो जाते हैं।

Arolium
अजिनक
गद्दी के समान संरचना जो नखरों के बिच अंतिम गुल्फ खंड के शीर्ष पर या प्रत्येक गुल्फ नखर के आधार पर पाई जाती है। उदाहरण-डिप्टेरा गण की घरेलू मक्खी।

Arrhenotoky
अनिषेकपुंजनन
अनिषेचित अंडों से नरों की उत्पत्ति। उदा. पुमक्षी (ड्रोन बी) आदि।

Arsinoitherium
आर्सिनॉइथीरियम
अल्पनूतन युग के विलुप्त स्तनियों का वंश जिनके दो सींग तथा हाथी-जैसे पैर होते थे।

Arterial system
धमनी-तंत्र
संवहन-तंत्र का वह भाग जो रुधिर को हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों की ओर ले जाता है।

Arteriole
धमनिका
कशेरुकियों की छोटी धमनी; विशेष रुप से किसी केशिका के समीपस्थ धमनी की छोटी शाखा।

Arteriosclerosis
धमनीकाठिन्य
धमनियों का दीर्घकालीन रोग जिसमें वाहिका-भित्तियों के काफी मोटे और कठोर हो जाने के कारण धमनियों का लचीलापन समाप्त हो जाता है।


logo