logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Autogamy
स्वकयुग्मन
पैरामीसियम जैसे कुछ सिलिएटों में जनन-क्रिया के दौरान एक ही कोशिका में उत्पन्न दो युग्मक केंद्रकों का संलयन।

Autogenous vaccine
स्वगत वैक्सीन
उपचारगत रोगी के शरीर से पृथक् करके संवर्धित किए गए जीवाणुओं से तैयार वैक्सीन।

Autograft
स्वरोपण
एक ही जीव के शरीर के किसी अंश को निकाल कर उसे उसी जीव के शरीर के अन्य भाग में निरोपित करना।

Autonomic nervous system
स्वायत्त तंत्रिका-तंत्र
केंद्रीय तंत्रिका-तंत्र के साथ ही, गुच्छिकाओं और तंत्रिकओं का पृथक् उपतंत्र जो अंतरंगों की अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण करता है; विशेष रुप से (1) कशेरुकियों में तंत्रिका-तंत्र का वह भाग जो अनैच्छिक पेशियों, ग्रंथियों आदि पर नियंत्रण रखता है और अनुकंपी तथ परानुकंपी तंत्रों से मिलकर बनता है। अनुकंपी तंत्र की तंत्रिकाएँ मेरु रज्जु से अधर तल पर निकलकर कशेरुक दंड के दोनों ओर स्थित गुच्छिकाओं तक जाती हैं। (2) कीटों में अंग्रात्र से संबधित स्वायत्त तंत्रिका-तंत्र।

Autoparasite
स्वपरजीवी
वह परजीवी, जो दूसरे परजीवी पर जीवन निर्वाह करता है।

Autophagic vacule
स्वभोजी धानी
अंगक-भक्षी लयनकाय या एक प्रकार की पाचक धानी जिसमें कोशिका अपने अंगकों (जैसे, माइटोकोन्ड्रिया, अंतःद्रव्यी जालिका आदि) का स्वलयन करती है।

Autophagous
स्वतःभोजी
जन्म से ही स्वयं पोषण प्राप्त करने में सक्षम; जैसे, कुछ पक्षी जो स्फुटन के तुरन्त बाद ही इधर-उधर दौड़कर आहार ढूंढ़ने लग जाते हैं।

Autophagy
स्वतःभोजिता
1.शरीर में अंगों का भक्षण जो प्रायः अंगोच्छेदन के बाद होता है।
2. उपापचयी उत्पादों के स्वअवशोषण द्वारा जीवन-निर्वाह; जैसे खमीर (यीस्ट) द्वारा अपने ही ग्लाइकोजन का उपयोग।

Autopolyploidy
स्वबहुगुणिता
किसी बहुगुणित जाति में उसकी मूल जाति के अगुणित गुणसूत्र समुच्चय के गुणन से व्युत्पन्न संजीनों के एक से अधिक समुच्चयों में होने की अवस्था।

Autoradiography
स्वविकिरणी चित्रण
वैद्युत्कण संचलन आदि विधियों द्वारा पृथक्कृत कोशिकाओं, ऊतक खंडों अथवा अणुओं (प्रोटीन, न्यूक्लीक अम्लों आदि) के वितरण तथा उनमें रेडियो समस्थानिकों की उपस्थिति ज्ञात करने की तकनीक। संसाधित रेडियोसक्रिय पदार्थ को फोटेग्राफी विलयन अथवा फिल्म से ढक देते हैं और अंधेरे में लंबे समय तक उद्भासित करते हैं। इसके बाद प्रकट हुए रजत कणों अथवा रेडियो सक्रिय संपरीक्षकों को सीधे अथवा सूक्ष्मदर्शी से देखते हैं।


logo