logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Auditory nerve
श्रवण-तंत्रिका
कशेरुकियों की आठवीं कपाल-तंत्रिका, जो आंतरिक कर्ण से निकले आवेगों को मस्तिष्क तक ले जाती है।

Auditory ossicles
श्रवण-अस्थिकाएँ
स्थलीय कशेरुकियों में कर्णपटह झिल्ली को अंडाकार गवाक्ष अथवा आंतरिक कर्णपटह से जोड़ने वाली छोटी-छोटी अस्थियाँ।

Augmentation
सुवर्धन
पीड़कों के जैविक-नियंत्रण के लिए परजीवियों, परभक्षियों या रोगाणुओं का बड़े पैमाने पर संवर्धन, पालन-पोषण और स्थानिक मोचन।

Auricle
1. अलिंद 2.ऑरिकिल
1. हृदय का वह कक्ष जिसमें रुधिर शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों से लौटकर आता है और वहाँ से फिर निलय (वेंट्रिकल) में चला जाता है।
2. कान-जैसी उभरी हुई कोई संरचना; जैसे प्लेनेरिया में शीर्ष के दायें-बायें उभार, समुद्री अर्चिनों में हनुकंकाल (अरस्तू की लालटेन) की परिधि के चारों ओर स्थित पाँच कैल्शियम चाप।

Auricularia
कर्णकाभ
होलोथूरिया के प्राणियों में पाया जाने वाला एक प्रकार का डिंभक (larva)।

Autoantibody
स्वप्रतिरक्षी
प्रतिरक्षी जो किसी व्यक्ति के शरीर के सामान्य प्रतिजन घटक के साथ विशिष्ट प्रतिक्रिया करने में सक्षम होता है और स्वयं भी उसी शरीर में बनता है। पात्रे, ऐसे प्रतिरक्षी अपने समान प्रतिजनों के साथ प्रतिक्रिया द्वारा पहचाने जाते हैं। ये प्रतिजन प्राय; दूसरी जातियों से प्राप्त किये जाते हैं।

Autoantigen
स्वप्रतिजन
शरीर का प्रसामान्य घटक जो स्वप्रतिरक्षी से अभिक्रिया करता है।

Autocatalysis
स्वोत्प्रेरण
ऐसा प्रक्रम जिसके द्वारा किसी अभिक्रिया का उत्पाद उसके सकारात्मक पुनर्भरण (positive feedback) को प्रभावित करने वाली अभिक्रिया को उत्प्रेरित करता है।

Autocidal control
स्वगाती नियंत्रण
किसी कीट जाति का उसके ही विरुद्ध उपयोग जिससे कि उस कीट की प्राकृतिक समष्टि को कम किया जा सके अथवा उसका उन्मूलन किया जा सके। इसे प्राय: कुछ साधनों द्वारा आनुवंशिक हेर-फेर से प्राप्त करते हैं। उदा.-बंध्य नर का मोचन।

Autoecology (autoecology)
स्वपारिस्थितिकी
एकल कीट जाति के द्वारा किसी समुदाय के विशेष निकेत में रहने के लिए किए जाने वाले अनुकूलन का अध्ययन।


logo