logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Athrocyte
शोषणु
प्रगुहाणु जो कायद्रव से विजातीय तत्वों का अवशोषण करके उन्हें क्रिस्टल के रुप में संचित करता है।

Atlas
ऐटलस, शीर्षधर
चतुष्पाद कशेरुकियों में मेरुदंड को करोटि से जोड़ने वाला कशेरुक।

Atomize
कणित करना
बिंदुकों (सूक्ष्म बूंदों) में परिणत करना (फुहार तरलों के लिए प्रयुक्त)।

Atracheate
अवातक, श्वासनली-हीन
श्वासनली से रहित (प्राणी)।

Atresia
1. अछिद्रता 2. जीर्णता
1. शरीर में किसी भाग अथवा छिद्र का तंग हो जाना या बिल्कुल ही न रहना।
2. अपहासन की क्रिया द्वारा किसी संरचना का लोप; जैसे स्तनी अंडाशय के पुटका।

Atrial
परिकोष्ठी
परिकोष्ठ या अलिंग से संबद्ध (गुहिका, रंध्र, नाल आदि)।

Atrium
1. अलिंद 2. परिकोष्ठ
1. हृदय की अग्र गुहिका अथवा कक्ष, जिसमें रुधिर शरीर के विभिन्न अंगों से लौटकर आता है।
2. ट्यूनिकेटा और सेफेलोकार्डेटा में ग्रसनी के चारों तरफ का कक्ष।

Atrophy
क्षीणता, अपुष्टि
कोशिकीय क्षय की एक प्रक्रिया जिसके परिणामस्वरुप आकार और क्रिया का ह्वास होता है।

Attractant
आकर्षी
एक रसायन-विशेष या भौतिक स्रोत जो कीटों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Atypical
अप्रारुपिक, अप्ररुपी
सामान्य या प्ररुप से भिन्न; जैसे चतुष्पादों में प्रथम कशेरुक यानी ऐटलस।


logo