किसी पदार्थ के अवयवों का गुणात्मक अथवा मात्रात्मक निर्धारण, जैसे औषध या कीटनाशी का।
Assimilation
स्वंगीकरण
जीवों में भोजन के पश्चात् अवशोषित पोषक पदार्थों का अंतत: जीव द्रव्य में परिवर्तन।
Association neuron (internuncial neuron)
सहबंधक तंत्रिएक
संवेदी और प्रेरक तंत्रिएकों का योजक तंत्रिएक।
Aster
तारक
अधिकांश प्राणि-कोशिकाओं में तारक केंद्र से निकलने वाला छोटी सूक्ष्म नलिकाओं का ताराकार समूह जो कोशिकापंजर का महत्वपूर्ण भाग होता है।
Astigmatous
श्वासाछिद्री
बिना श्वास-छिद्रों (spiracles) वाला।
Astrocyte
ताराणु
कशेरुकी केंद्रीय तंत्रिका-तंत्र में ग्लियल कोशिकाओं का एक प्रकार जिनका आकार तारे जैसा होता है।
Asymmetric cell division
असममित कोशिका-विभाजन
कोशिका-विभाजन जिससे असमान संतति कोशिकाएँ बनती हैं।
Asymmetrical
असममित
ऐसी संरचना जो दोनों तरफ एक समान नहीं होती।
Asymmetry
असममित
किसी सरंचना के दोनों तरफ एक समान न होने की स्थिति।
Atavism
पूर्वजता
जीनों के पुनर्योजन के कारण जीव में सुदूर पूर्वजों के ऐसे अभिलक्षण की पुनरावृत्ति जो निकटतम पूर्वजों या प्रजनकों में नहीं पाया जाता। उदा. कभी-कभी मानवशिशु में छोटी-सी पूंछ का प्रकट होना।