नलिकाकार वाहिका जो रुधिर को हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों में ले जाती है। धमनियों की दीवारें की अपेक्षा मोटी, अधिक पेशीय तथा लचीली होती हैं।
Articulation
संधि
देहभित्ति के दो दृढ़ीकृत भागों के बीच का जोड़। संधित संधि में जुड़ने वाले पृष्ठों के एक या दो जोड़ों के अनुसार ये एककंदीय (monocondylic) या द्विकंदीय (dicondylic) संधि कहे जाते हैं।
Artificial classification
कृत्रिम वर्गीकरण
तक्षणों की समग्रता के मूल्यांकन की अपेक्षा एकल यादृच्छिक लक्षण पर आधारित वर्गीकरण।
Artiodactyle
आर्टिओडैक्टिला (समखुरी गण)
खुरयुक्त स्तनियों का गण, जिनमें अग्र पादों और पश्च पादों की कार्यशील अंगुलियाँ संख्या में सम (सामान्यत: दो या चार) होती हैं।
इस गण में गाय-भैंस, भेड़, बकरी, बारहसिंगा, हिरण, जिराफ, ऊंट, दरियाई घोड़ा, सूअर आदि प्राणी आते हैं।
Ascaris
ऐस्केरिस
ऐस्केरिडी कुल के त्रिओष्टीय मुख वाले गोल कृमियों का प्ररुपी वंश, जो आकार और बाहरी आकृति में केंचुओं से मिलते-जुलते हैं और मनुष्य के साथ-साथ कई अन्य प्राणियों में परजीवी बनकर रोग उत्पन्न करते हैं।
Ascending colon
आरोही बृहदंत्र
बृहदांत्र का वह भाग जो सामान्यतया उदर के दाहिनी तरफ से ऊपर की ओर जाता है।
Asexual reproduction
अलैंगिक जनन
जनन का वह प्रकार, जिसमें जनन-कोशिकाएँ (युग्मक) न बनकर जनन क्रिया प्राणि की कायिक कोशिकाओं से होती है; जैसे अमीबा में द्विखंडन, स्पंज में जेम्लूल द्वारा जनन और हाइड्रा में मुकुलन।
Asexual
अलैंगिक, अलिंगी
जनन का एक प्रकार जिसमें सेक्स कोशिकाओं (युग्मकों) का युग्मन नहीं होता।
Asphyxiant
श्वासरोधी
ऐसी गैस जो श्वसनी-विसरण द्वारा नाशकजीवों को मारती है।