शरीर से जुड़े हुए अवयव या अंग; जैसे कीटों की श्रृंगिकाएँ, मछलियों के पख, पक्षियों के पंख, मानव के हाथ-पैर, आदि।
Appendicular skeleton
उपांगी कंकाल
अक्षीय कंकाल (कशेरुक दंड व करोटि) से पृथक् पख व पाद (हाथ-पैर) की हड्डियों का ढ़ाँचा।
Appendicular
उपांगीय
उपांग से संबंधित या उस पर स्थित (कोई अंग या अंग- समूह)।
Appendix
परिशेषिका
शरीर के किसी भाग से निकलने वाला उद्वर्ध या प्रवर्ध; विशेष रुप से कृमिरुप परिशेषिका।
Appetitive behaviour
अभिलाषी व्यवहार
कीटों के प्राकृतिक निकेत की उपयुक्त पर्यावरणी दशा में जीवन संबंधी अनिवार्य क्रिया-कलापों के संपन्न करने के लिए उनके द्वारा विशिष्ट क्रिया स्थलों की ओर तेजी से गतिमान होना। इनमें अंडनिक्षेपण, शिशु-अशन, निर्मोचन, वयस्क निर्गमन, वयस्क अशन, संगम स्थल, दिवाचर-निशाचर-क्रिया, शीतनिष्क्रियता-उपरति आदि से संबंधित स्थल की ओर जाने का व्यवहार प्रमुख है।
Apposition image
स्तराधान प्रतिबिंब
वह प्रतिबिंब जिसका निर्माण उस समय होता है जब बाह्य बिंदुओं से आने वाले प्रकाश की कुछ किरणें नेत्रांशकों में प्रवेश करने पर अपवर्तनी इकाई द्वारा नीचे स्थित रैब्डोम के दूरस्थ सिरे पर फोकस हो जाति हैं। शेष सभी किरणें नेत्रांशकों को पृथक् करने वाले वर्णक द्वारा विच्छिन्न हो जाती है।
Apteria
अपिच्छ क्षेत्र
कुछ कैरिनेट पक्षियों के शरीर पर पिच्छहीन या सिर्फ कोमल पिच्छ से ढके रहने वाले भाग जो देहपिच्छों की पंक्तियों के बिच स्थित होते हैं।
Apterous
पक्षहीन
बिना पंखों वाला कीट।
Apterygiformes
ऐप्टेरीजीफॉर्मीज
उड़ न सकने वाले थलचर पक्षियों का एक गण जिसमें न्यूजीलैंड की कीवी आती है। अवशेषी पंख, लंबी चोंच तथा छोटी आँखें इनकी प्रमुख विशेषताएँ हैं।
Apterygota
एप्टेरिगोटा
पंखहीन कीटों का वह उपवर्ग जिनकी पक्षहीन दशा आदिम मानी गई है और जनमें कायांतरण कम अथवा नहीं होता। वयस्क में एक या अधिक जोड़ी अग्रजननीय (pregenital) उदरीय उपांग होते हैं तथा चिबुक (mandibles) सिर-संपुट (headcapsule) से प्रायः एक स्थान पर जुड़े होते हैं। उदाहरण-थाइसेन्यूरा, डिप्लूरा, प्रोट्यूरा और कोलेम्बोला गणों के कीट।