कीटों के लारवों का एक प्रकार जिसमें वक्षीय और उदरीय उपांग पूर्णतया दमित अतवा अनुपस्थित होते हैं। इस प्रकार के लारवे अधिकतर हाइमेनोप्टेरा, डिप्टेरा, कोलियोप्टेरा गणों में और लेपीडोप्टेरा के कुछ कीटों में पाए जाते हैं।
Apodus larva
अपाद लारवा
पादहीन, छोटे सिर और अल्प संवेदी अंगों वाला अपह्रासित प्रकार का कीट-लारवा जो प्रायः प्रचुर भोजन वाले स्थानों में पाया जाता है। गुहमक्खी, मक्षिका और घुन लारवे इसी प्रकार के होते हैं।
Apodus
अपाद, पादहीन
कीट का पादरहित लारवा।
Apoenzyme
एपोएन्ज़ाइम
कोएन्ज़ाइम (सहएन्ज़ाइम) के साथ मिलकर सक्रिय एन्ज़ाइम बनाने वाले प्रोटीन का अंश।
Apolysis
प्रमोचन
प्राणी द्वारा अपने जीवनकाल में पक्व देहखोंडों का परित्याग, जैसे अधिकांश फिताकृमियों में।
Apomixis
असंगजनन
कायिक कोशिकाओं या अनिषेचित अंडों द्वारा अलैंगिक जनन। इस अनिषेकबीजता भी कहते हैं।
Apophysis
विवर्ध
1. कशेरुकियों में हड्डी का प्रवर्ध, जो प्रायः पेशी के जुड़ने का स्थल होता है।
2. कीटों में बाह्य कंकाल का प्रवर्ध, जैसे आंतर प्रवर्ध (apodeme) अथवा बाह्य कंट (spur)।
Apoplast
अपलवक
पौधों में कोशिका-भित्ति का लगभग अविच्छिन्न तंत्र जो जल-संचलन के महत्वपूर्ण मार्ग के रुप में कार्य करता है।
Apopyle
अपद्वार
स्पंज शरीर के वे छिद्र जिनके द्वारा जल की धारा कशाभी कक्षों से केंद्रीय गुहा या बहिर्वाही नाल में पहुँचती है।
Aposematic
अपसूचक
खतरों से आगाह करने वाले भड़कीले रंग या संरचनाएँ। दंशकीटों आदि कुछ प्राणियों में ये अपसूचक शत्रुओं से जीव की रक्षा करने में सहायक होते हैं।