logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ape
कपि
वानर, विशेषतया पुरानी दुनिया में बड़े पुच्छहीन वानरों में से एक। पौंगिडी कुल में आने वाले इन प्राणियों की कुछ जातियाँ रुप तथा व्यवहार में मनुष्य से मिलती-जुलती हैं।

Aperture
रंध्र, द्वारक
छिद्र अथवा खुला स्थान (जैसे, ठोस पदार्थ के भागों या खंडों के बीच का)। उदा. एक-कपाटी कवच का छिद्र।

Aphaniptera
एफैनिप्टेरा
(दे.-Siphonoptera साइफ़ोनैप्टेरा)

Aphelenchoid oesophagus
एफेलेनकॉयड ग्रसिका
सूत्रकृमियों की त्रिभागीय ग्रसिका जिसमें मध्य कंद पूर्ण विकसित रहता है तथा उसमें पृष्ठीय ग्रसिका ग्रंथि खुलती है।

Aphicide
एफिडनाशी
एफिड़ो को नष्ट करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला पदार्थ या रसायन।

Aphid lion
एफिड व्याघ्र
लेसविंग (क्राइसोपा कॉर्निया ) का लारवा जो दिखने में घड़ियाल जैसा और बहुत खाने वाला होता है। इसका उपयोग व्यापक रुप से एफ़िडों के नियंत्रण के लिए ग्रीन हाऊस में उगायी जाने वाली पसलों पर किया जाता है।

Aphid-borne
एफिड-वाहित
ऐसे सूक्ष्म जीव जो एफिड़ों के शरीर में रोग उत्पन्न करने में सक्षम होने तक परिवर्धित होते रहते हैं।

Aphidicolous
एफिडवासी
ऐफिड निवहों में स्थायी या अस्थायी रुप से रहने वाला (जैसे, चींटियों की कुछ जातियाँ)।

Aphidivorous
ऐफिडाहारी, ऐफिडभक्षी
ऐफिडों से पोषण प्राप्त करने वाला (प्राणी)।

Aphototropic
प्रकाशापवर्ती
प्रकाश के स्रोत से दूर भागने वाला (प्राणी)।


logo